ETV Bharat / state

रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में मसाला बीज पर शोध : मसाला बीज की खेती से आत्मनिर्भर होंगे किसान - farmers of chhattisgarh will cultivate masala seeds

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय इन दिनों शोधार्थी कई तरह के शोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में मसाला बीज पर शोध चल रहा है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो छत्तीसगढ़ के किसान जल्द ही मसाला बीज की खेती से अच्छा लाभ कमा सकेंगे.

Research on spice seeds in Raipur Agricultural University
मसाला बीज की खेती से आत्मनिर्भर होंगे छत्तीसगढ़ के किसान
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 7:23 PM IST

रायपुर : रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बीते कई सालों से अलग-अलग फसलों पर कई तरह के रिसर्च हो रहे हैं. वर्तमान में रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में मसाला बीज पर शोध हो रहा है. पहली बार अजमोदा और सोआ बीज मसाले की फसल पर शोध किया जा रहा है. यहां की अनुकूल जलवायु के आधार पर अच्छे परिणाम मिले तो छत्तीसगढ़ के किसान इन मसाला बीज फसल से अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे.

भारत में 75 हजार करोड़ का है खाद्य तेल आयात, 4 सालों में छत्तीसगढ़ के अलसी का तेल खाने लगेंगे देशवासी

दोनों किस्मों की बीज की फसल छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में शोध कर रहे सेवन दास खुटे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान अब तक मसाला बीज में अजवाइन, करायत, जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ जैसी फसल की खेती कर रहे हैं. पहली बार अजमोदा और सोआ की फसल का बीज अजमेर के राष्ट्रीय अनुसंधान बीज मसाला फसल केंद्र से लाया गया. इस बीज के उत्पादन को लेकर यहां शोध कार्य किया जा रहा है. इन दोनों किस्मों की बीज की फसल छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर होती है. सोआ यूरोपियन देश का बीज मसाला फसल है.

मसाला बीज की खेती से आत्मनिर्भर होंगे छत्तीसगढ़ के किसान

बड़े होटल-रेस्टोरेंट नॉनवेज का साथ प्रिजर्व करने में करते हैं फसल का उपयोग
यह दोनों मसाला बीज की तुलना की जाए तो सोआ फसल की लंबाई थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन अजमोदा फसल की ऊंचाई थोड़ी कम होती है. बड़े होटल और रेस्टोरेंट नॉनवेज के साथ-साथ इसका उपयोग प्रिजर्व करने में करते हैं. वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में इस पर शोध किया जा रहा है. अगर छत्तीसगढ़ में इसका ग्रोथ अच्छा रहा तो आने वाले समय में इस बीज मसाले की फसल की जानकारी किसानों की दी जाएगी. साथ ही किसान इसकी खेती करके अच्छा लाभ भी अर्जित कर पाएंगे.

रायपुर : रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बीते कई सालों से अलग-अलग फसलों पर कई तरह के रिसर्च हो रहे हैं. वर्तमान में रायपुर कृषि विश्वविद्यालय में मसाला बीज पर शोध हो रहा है. पहली बार अजमोदा और सोआ बीज मसाले की फसल पर शोध किया जा रहा है. यहां की अनुकूल जलवायु के आधार पर अच्छे परिणाम मिले तो छत्तीसगढ़ के किसान इन मसाला बीज फसल से अच्छा लाभ अर्जित कर सकेंगे.

भारत में 75 हजार करोड़ का है खाद्य तेल आयात, 4 सालों में छत्तीसगढ़ के अलसी का तेल खाने लगेंगे देशवासी

दोनों किस्मों की बीज की फसल छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में शोध कर रहे सेवन दास खुटे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के किसान अब तक मसाला बीज में अजवाइन, करायत, जीरा, मेथी, धनिया और सौंफ जैसी फसल की खेती कर रहे हैं. पहली बार अजमोदा और सोआ की फसल का बीज अजमेर के राष्ट्रीय अनुसंधान बीज मसाला फसल केंद्र से लाया गया. इस बीज के उत्पादन को लेकर यहां शोध कार्य किया जा रहा है. इन दोनों किस्मों की बीज की फसल छत्तीसगढ़ में नहीं के बराबर होती है. सोआ यूरोपियन देश का बीज मसाला फसल है.

मसाला बीज की खेती से आत्मनिर्भर होंगे छत्तीसगढ़ के किसान

बड़े होटल-रेस्टोरेंट नॉनवेज का साथ प्रिजर्व करने में करते हैं फसल का उपयोग
यह दोनों मसाला बीज की तुलना की जाए तो सोआ फसल की लंबाई थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन अजमोदा फसल की ऊंचाई थोड़ी कम होती है. बड़े होटल और रेस्टोरेंट नॉनवेज के साथ-साथ इसका उपयोग प्रिजर्व करने में करते हैं. वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में इस पर शोध किया जा रहा है. अगर छत्तीसगढ़ में इसका ग्रोथ अच्छा रहा तो आने वाले समय में इस बीज मसाले की फसल की जानकारी किसानों की दी जाएगी. साथ ही किसान इसकी खेती करके अच्छा लाभ भी अर्जित कर पाएंगे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 7:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.