ETV Bharat / state

चांदी चोरी केस: Simdega SP का ऑडियो वायरल, पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी से मांगी रिपोर्ट - raipur jewelry theft case

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से चांदी चोरी का मामला गरमाता जा रहा है. इस मामले में सिमडेगा एसपी का ऑडियो वायरल होने के बाद सिमडेगा पुलिस की फजीहत हो रही है. इस मामले की जांच कर रही सीआईडी से पुलिस मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट मांगी है.

silver theft case
चांदी चोरी केस
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 5:32 PM IST

रांची/रायपुर: छत्तीसगढ़ का चांदी चोरी मामला झारखंड में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में सिमडेगा एसपी की भूमिका भी संदिग्ध है. अब थानेदार और सिमडेगा एसपी का ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी फजीहत और बढ़ गई है. सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज को साजिशकर्ता के रूप में देखा जा रहा है. सिमडेगा पुलिस की लगातार हो रही बदनामी को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने सीआईडी से चांदी चोरी मामले से संबंधित जांच की रिपोर्ट मांगी है.

विवादों में सिमडेगा एसपी

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित जेवर दुकान से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी सिमडेगा में हुई थी. इस बरामदगी को पुलिसकर्मी ही खपाने में लगे थे. इससे सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज विवादों में घिर गए. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर पूरे मामले में सीआईडी से रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मियों ने गायब की थी चांदी

सिमडेगा पुलिस ने रायपुर से चोरी हुए जेवरात को 3 अक्टूबर को सिमडेगा के बांसजोर से बरामद किया था. लेकिन इसमें करीब 25 लाख की चांदी पुलिसकर्मियों ने ही गायब कर दी. मामला सामने आने के बाद सिमडेगा पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने आरोपी एसआई आशीष कुमार, संदीप कुमार और पुलिस ड्राइवर को जेल भेज दिया था.

ऑडियो वायरल होने के बाद विवादों में आए एसपी

आरोपी एसआई आशीष कुमार के भाई ने सीआईडी और राज्य के आला अधिकारियों को एसपी शम्स तबरेज और आशीष कुमार की बातचीत का एक कथित ऑडियो दिया था. इस ऑडियो में एसपी की ओर से एफआईआर करने और कुछ हटाने का निर्देश दिया गया है. इससे माना जा रहा है कि एसपी ने थानेदार को बरामद जेवर से कुछ हटाने को कहा जा रहा है और एसपी के आदेश पर ही थानेदार ने जेवर गायब किए थे.

सिमडेगा: जिले में 25 लाख की चांदी बरामदगी मामले में अब नया मोड़ गया है. चांदी बरामद करने वाले पुलिस अधिकारियों पर 55 लाख के जेवर को गायब करने का आरोप लगा है. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा चांदी चोरी मामला

दरअसल 6 अक्टूबर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 38 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. जब्त चांदी की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई थी. चांदी बरामद होने के बाद चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया था. लेकिन अब इसी मामले में चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों पर 55 लाख के जेवरात को गायब करने का आरोप लग रहा है. खबर के मुताबिक सिमडेगा में पकड़े गए चांदी के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर के नक्कार ज्वेलर्स से 80 लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई थी.

रायपुर पुलिस के अनुसार सिमडेगा के बांसजोर में बरामद चांदी के जेवर उसी चोरी का हिस्सा है. रायपुर पुलिस के मुताबिक करीब 80 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी जिसमें से सिर्फ 25 लाख रुपये की ही बरामदगी दिखाई गई. इस मामले में रायपुर पुलिस ने सिमडेगा पुलिस पर 55 लाख के रुपये के जेवरात का गोलमाल करने का आरोप लगाया है.

रांची/रायपुर: छत्तीसगढ़ का चांदी चोरी मामला झारखंड में सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में सिमडेगा एसपी की भूमिका भी संदिग्ध है. अब थानेदार और सिमडेगा एसपी का ऑडियो वायरल होने के बाद उनकी फजीहत और बढ़ गई है. सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज को साजिशकर्ता के रूप में देखा जा रहा है. सिमडेगा पुलिस की लगातार हो रही बदनामी को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा ने सीआईडी से चांदी चोरी मामले से संबंधित जांच की रिपोर्ट मांगी है.

विवादों में सिमडेगा एसपी

छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित जेवर दुकान से चोरी हुए जेवरात की बरामदगी सिमडेगा में हुई थी. इस बरामदगी को पुलिसकर्मी ही खपाने में लगे थे. इससे सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज विवादों में घिर गए. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर पूरे मामले में सीआईडी से रिपोर्ट मांगी गई है. पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी के अनुसार सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिसकर्मियों ने गायब की थी चांदी

सिमडेगा पुलिस ने रायपुर से चोरी हुए जेवरात को 3 अक्टूबर को सिमडेगा के बांसजोर से बरामद किया था. लेकिन इसमें करीब 25 लाख की चांदी पुलिसकर्मियों ने ही गायब कर दी. मामला सामने आने के बाद सिमडेगा पुलिस की ओर से गठित एसआईटी ने आरोपी एसआई आशीष कुमार, संदीप कुमार और पुलिस ड्राइवर को जेल भेज दिया था.

ऑडियो वायरल होने के बाद विवादों में आए एसपी

आरोपी एसआई आशीष कुमार के भाई ने सीआईडी और राज्य के आला अधिकारियों को एसपी शम्स तबरेज और आशीष कुमार की बातचीत का एक कथित ऑडियो दिया था. इस ऑडियो में एसपी की ओर से एफआईआर करने और कुछ हटाने का निर्देश दिया गया है. इससे माना जा रहा है कि एसपी ने थानेदार को बरामद जेवर से कुछ हटाने को कहा जा रहा है और एसपी के आदेश पर ही थानेदार ने जेवर गायब किए थे.

सिमडेगा: जिले में 25 लाख की चांदी बरामदगी मामले में अब नया मोड़ गया है. चांदी बरामद करने वाले पुलिस अधिकारियों पर 55 लाख के जेवर को गायब करने का आरोप लगा है. पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया है.

क्या है पूरा चांदी चोरी मामला

दरअसल 6 अक्टूबर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 38 किलो चांदी के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. जब्त चांदी की कीमत 25 लाख रुपये बताई गई थी. चांदी बरामद होने के बाद चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया था. लेकिन अब इसी मामले में चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मियों पर 55 लाख के जेवरात को गायब करने का आरोप लग रहा है. खबर के मुताबिक सिमडेगा में पकड़े गए चांदी के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर के नक्कार ज्वेलर्स से 80 लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई थी.

रायपुर पुलिस के अनुसार सिमडेगा के बांसजोर में बरामद चांदी के जेवर उसी चोरी का हिस्सा है. रायपुर पुलिस के मुताबिक करीब 80 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी जिसमें से सिर्फ 25 लाख रुपये की ही बरामदगी दिखाई गई. इस मामले में रायपुर पुलिस ने सिमडेगा पुलिस पर 55 लाख के रुपये के जेवरात का गोलमाल करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.