रायपुर: तेलीबांधा फ्लाईओवर के बाद अब शंकरनगर पर बने फ्लाइओवर के एपोर्च रोड को उखाड़ने का काम शुरू हो गया है. एपोर्च रोड से पहले पूरे मुरम को निकाला जाएगा, फिर उसे वापस ठीक कर लगाया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ PWD सचिव के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने कंसलटेंट कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे की कुल लागत लगभग 350 करोड रुपए है. वहीं पूरे एक्सप्रेस-वे में 5 फ्लाईओवर बनाए गए हैं, जो सभी फ्लाईओवर की एपोर्च रोड उखाड़ी जाएगी. एक फ्लाईओवर की एप्रोच रोड से तकरीबन 2500 ट्रक मुरुम निकलेगी और बाद में फिर से मुरूम डालकर रोड का निर्माण होगा. अधिकारियों का दावा है कि यह काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन काम की धीमी गति को देखने से ऐसा लग रहा है. काम पूरा होने में कम से कम 1 साल का समय लग सकता है.
ठेकेदार पर नहीं की गई कोई कार्रवाई
बता दें कि भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद माना इलाके में भी बनने वाले फ्लाईओवर का काम रोक दिया गया है. एनआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद कंसल्टेंट कंपनी मेसर्स लॉयन इंजीनियरिंग का कॉन्ट्रैक्ट निलंबित कर दिया है. हालांकि इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.