रायपुर: जिले के सरस्वती नगर क्षेत्र का समपार फाटक गुरुवार को मरम्मत काम के लिए 2 अक्टूबर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान इस रास्ते पर आवाजाही बंद रहेगी. सरस्वती नगर और कोटा में रहने वाले लोग इस फाटक से होकर हर रोज गुरजते हैं. इसके बंद होने की वजह से लोगों को घूमकर दूसरे रास्ते से जाना पड़ेगा. इस बीच रविशंकर विश्वविद्यालय का भी रास्ता जाता है. यूनिवर्सिटी जाने वाले लोगों को भी दूसरा रास्ता लेना होगा.
पढ़ें-कोरोना काल में रेल यात्रियों को राहत, 30 अक्टूबर तक चलेगी दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन
रायपुर रेल मंडल ने बताया कि सरस्वती नगर समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है. रेलवे ने लोगों से आग्रह किया है कि प्रशासन के इस कार्य में लोग अपना सहयोग प्रदान करें. बता दें कि समपार फाटक सरस्वती नगर, कोटा और पीटीआरएसयू पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के बीच जाने वाला एक व्यस्त फाटक है. पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी होने के वजह से अधिकतर स्टूडेंट इस फाटक से आना-जाना करते हैं. फाटक की मरम्मत की वजह से गुरुवार सुबह 10 बजे से 2 अक्टूबर शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. हालांकि अभी यूनिवर्सिटी बंद है, लेकिन एडमिशन संबंधित जानकारी लेने छात्र यूनिवर्सिटी पहुंच रहे हैं.
इस रूट में रायपुर से भिलाई व भिलाई से रायपुर की रेलगाड़ियां आती हैं. लॉकडाउन के बाद से इस रूट पर ज्यादा रेलगाड़ियां नहीं चल रही हैं. अभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन का इस रूट पर आवागमन हो रहा है. बता दें कि यात्री स्पेशल ट्रेन 1 जून से चलाई जा रही है, 3 जोड़ी यात्री ट्रेन इस रूट से आवागमन कर रही है. यात्री स्पेशल ट्रेनें सप्ताहिक इस रूट से आवागमन करती हैं.