ETV Bharat / state

Holi 2023 : राशियों और होली के रंगों का संबंध, राशिनुसार इस रंग से मनाइए होली ! - कन्या और वृश्चिक के लिए रंग

होली के त्यौहार में हर कोई रंग खेलना चाहता है.लेकिन इन रंगों का हमारे जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. अलग अलग राशि के जातकों के लिए होली के दिन उनकी राशि के मुताबिक रंगों से होली खेलना शुभ माना जाता है. आज हम आपको बताएंगे राशियों और होली के रंगों का संबंध.

Holi 2023
राशियों और होली के रंगों का संबंध
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 8:13 PM IST

राशिनुसार इस रंग से मनाइए होली

रायपुर :रंगों का हमारी जिंदगी में अलग ही महत्व है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार यदि राशि के अनुसार किसी विशेष रंगों को धारण किया जाए या फिर ग्रहों के अनुसार रंगों का समावेश हमारे जीवन में हो तो इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है. कुछ इसी तरह होली के समय विभिन्न राशि के जातकों को विशेष रंगों के गुलाल के साथ होली खेलना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां होती हैं. जिसमें हर राशि की अपनी अलग ताकत कमजोरी और स्वयं के विशिष्ट गुण, स्वभाव, जीवन तथा लोगों के प्रति रवैया होता है. हर राशि का स्वामी अलग होता है.

कौन सी राशि के लोगों को कौन से रंग का गुलाल खेलना शुभ रहेगा. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने एस्ट्रोलॉजर शैलेंद्र पचोरी से बातचीत की. पचौरी ने बताया कि " पहली राशि जो कि मेष है. मेष राशि वाले लाल रंग से होली खेलें. लाल रंग से होली खेलना उनके लिए बहुत शुभ होगा. नीले और काले रंग से परहेज करें. जो कि अशुभ होगा. इसके बाद आती है वृषभ राशि जिसका स्वामी शुक्र है .वृषभ राशि वाले चमकीला सफेद रंग पहले लगा लें. मिथुन राशि का स्वामी बुध है. मिथुन राशि के जातक हरे रंग से होली खेलें.

कर्क और सिंह राशि के जातक किन रंगों से खेलें होली : कर्क राशि वाले पानी से होली खेलें. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा हैं. तो कर्क राशि के जातक के लिए ठंडक बहुत जरूरी है. इसीलिए ठंडे पानी से होली खेलना उनके लिए शुभ माना जाता है. सिंह राशि के जातक लाल और नारंगी रंग से होली खेलें वह उनके लिए अधिक शुभ होगा. इनका स्वामी मंगल है. नीले काले रंग से बचें.

कन्या और वृश्चिक के लिए कौन सा रंग फायदेमंद : कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. इसलिए वह हरे रंग से होली खेलें. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. इसलिए तुला राशि वालों को हल्का रंग लगाना चाहिए. पहले सफेद रंग लगा लें. उसके बाद कोई कलर लगाएं तो आपके जीवन में खुशहाली और प्रगति आएगी. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक राशि लाल रंग को पानी में भिगोकर लगाएं तो वह उनके लिए शुभ होगा.

ये भी पढ़ें- होली दहन पर राहू का साया, दुष्प्रभाव से कैसे बचें

धनु और मीन राशि के लिए रंग : धनु राशि के जातक को पीले और नारंगी रंग से होली खेलना बेहद शुभ होगा.यह काले रंग से परहेज करें. काला रंग शनि के जातकों के लिए शुभ होता है. शनि की राशि है कुंभ. कुंभ राशि और मकर राशि वाले यदि काले रंग से होली खेलते हैं तो यह उन्हें फायदा करेगा. मकर राशि वालों को काला और नीला रंग से होली खेलना चाहिए क्योंकि इनका स्वामी शनि है. तो इन रंगों से यदि वे होली खेलते हैं तो यह उनके लिए शुभ होगा. क्योंकि शनि देव को काला रंग बेहद प्रिय है. कुंभ राशि के जातक चमकीले रंगों को मिक्स करके खेलें. मीन राशि के स्वामी बृहस्पति है. वह नारंगी वसंती रंग की होली खेले."आपको बता दें कि साल 2023 में 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. वहीं 8 मार्च के दिन रंग गुलाल खेला जाएगा.

राशिनुसार इस रंग से मनाइए होली

रायपुर :रंगों का हमारी जिंदगी में अलग ही महत्व है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार यदि राशि के अनुसार किसी विशेष रंगों को धारण किया जाए या फिर ग्रहों के अनुसार रंगों का समावेश हमारे जीवन में हो तो इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है. कुछ इसी तरह होली के समय विभिन्न राशि के जातकों को विशेष रंगों के गुलाल के साथ होली खेलना शुभ माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां होती हैं. जिसमें हर राशि की अपनी अलग ताकत कमजोरी और स्वयं के विशिष्ट गुण, स्वभाव, जीवन तथा लोगों के प्रति रवैया होता है. हर राशि का स्वामी अलग होता है.

कौन सी राशि के लोगों को कौन से रंग का गुलाल खेलना शुभ रहेगा. यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने एस्ट्रोलॉजर शैलेंद्र पचोरी से बातचीत की. पचौरी ने बताया कि " पहली राशि जो कि मेष है. मेष राशि वाले लाल रंग से होली खेलें. लाल रंग से होली खेलना उनके लिए बहुत शुभ होगा. नीले और काले रंग से परहेज करें. जो कि अशुभ होगा. इसके बाद आती है वृषभ राशि जिसका स्वामी शुक्र है .वृषभ राशि वाले चमकीला सफेद रंग पहले लगा लें. मिथुन राशि का स्वामी बुध है. मिथुन राशि के जातक हरे रंग से होली खेलें.

कर्क और सिंह राशि के जातक किन रंगों से खेलें होली : कर्क राशि वाले पानी से होली खेलें. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा हैं. तो कर्क राशि के जातक के लिए ठंडक बहुत जरूरी है. इसीलिए ठंडे पानी से होली खेलना उनके लिए शुभ माना जाता है. सिंह राशि के जातक लाल और नारंगी रंग से होली खेलें वह उनके लिए अधिक शुभ होगा. इनका स्वामी मंगल है. नीले काले रंग से बचें.

कन्या और वृश्चिक के लिए कौन सा रंग फायदेमंद : कन्या राशि के स्वामी बुध हैं. इसलिए वह हरे रंग से होली खेलें. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. इसलिए तुला राशि वालों को हल्का रंग लगाना चाहिए. पहले सफेद रंग लगा लें. उसके बाद कोई कलर लगाएं तो आपके जीवन में खुशहाली और प्रगति आएगी. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल है. वृश्चिक राशि लाल रंग को पानी में भिगोकर लगाएं तो वह उनके लिए शुभ होगा.

ये भी पढ़ें- होली दहन पर राहू का साया, दुष्प्रभाव से कैसे बचें

धनु और मीन राशि के लिए रंग : धनु राशि के जातक को पीले और नारंगी रंग से होली खेलना बेहद शुभ होगा.यह काले रंग से परहेज करें. काला रंग शनि के जातकों के लिए शुभ होता है. शनि की राशि है कुंभ. कुंभ राशि और मकर राशि वाले यदि काले रंग से होली खेलते हैं तो यह उन्हें फायदा करेगा. मकर राशि वालों को काला और नीला रंग से होली खेलना चाहिए क्योंकि इनका स्वामी शनि है. तो इन रंगों से यदि वे होली खेलते हैं तो यह उनके लिए शुभ होगा. क्योंकि शनि देव को काला रंग बेहद प्रिय है. कुंभ राशि के जातक चमकीले रंगों को मिक्स करके खेलें. मीन राशि के स्वामी बृहस्पति है. वह नारंगी वसंती रंग की होली खेले."आपको बता दें कि साल 2023 में 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. वहीं 8 मार्च के दिन रंग गुलाल खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.