ETV Bharat / state

Happy Birthday Rekha: जब रेखा की मांग में सिंदूर देख घबरा गई थी जया - happy birth day rekha

रेखा (Rekha) आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. रेखा की खूबसूरती का हर कोई कायल है. अक्सर रेखा (Rekha) और अमिताभ (Amitabh) के मोहब्बत (Love affair) के चर्चे मीडिया (Media) में छाये रहते हैं. आधिकारिक तौर पर रेखा का कोई पति नहीं है, लेकिन फिर भी वो सिंदूर (Sindoor) लगातीं हैं. आखिर इसका राज क्या है, ये किसी को नहीं पता.

Rekha birthday special
जब रेखा के मांग में सिंदूर देख घबरा गई थी जया बच्चन
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:46 AM IST

रायपुर\हैदराबाद: खूबसूरत रेखा (Rekha) का आज जन्मदिन है. उनकी खूबसूरती (eauty) पर तो दुनिया फिदा है. उम्र के इस पड़ाव में भी वो अपने मेकअप (Mekup)और स्टाइल (Style) के लिए जानी जाती है. हालांकि अभिनेत्री की शादी और मांग का सिंदूर (Sindoor) लोगों के लिए एक रहस्य ही बना हुआ है. . रेखा जब भी किसी शो में जाती हैं तो वे अपनी मांग में सिंदूर भरकर जाती है. हालांकि उनके पति की मौत सालों पहले हो गई थी. अमिताभ और रेखा (Amitabh & Rekha)के अफेयर की खबरों के बीच जब जया ने पहली बार रेखा के मांग में सिंदूर देखा था तो वो घबरा गई थी. रेखा ने खुद इस बात से पर्दा उठाया था कि वो अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? आज रेखा के जन्मदिन पर ETV भारत आपको रेखा से जुड़ी अहम जानकारी बता रहा है.

रेखा ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है और वो फैशन में कोई कॉम्परमाइज नहीं कर सकतीं. इसलिए वो फैशन के लिए सिंदूर लगातीं है. बावजूद इसके लोगों के मन में एक ही बात अक्सर आती है कि रेखा अमिताभ के लिए सिंदूर लगातीं हैं.

सिंदूर देखकर जया बच्चन घबरा गई थी

बात साल 1980 की है, जब रेखा और अमिताभ (Amitabh) के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे. इस बीच एक इवेंट के दौरान रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहां अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची जया बच्चन भी घबरा गई थीं. कई लोग इस तरह की बातें भी कर रहे थे कि कहीं अमिताभ ने रेखा से शादी तो नहीं कर ली? जया के मन में भी डर था कि कहीं वाकई लोगों का कहना सच ना साबित हो जाए.

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: असम की फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

रेखा ने किया सिंदूर का खुलासा

इस बीच मीडिया में उड़ रही अफवाहों पर खुद रेखा ने विराम लगाया. एक साक्षात्कार के दौरान जब रेखा से सवाल किया गया कि वो मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? तो उन्होंने बताया कि वो किसी के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं, बल्कि फैशन के तौर पर उसे लगाती हैं. रेखा ने कहा था कि उनपर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है, उनके मेकअप के साथ सूट करता है. इसलिए वो इसे लगाना पसंद करती हैं. हांलांकि लोगों को रेखा की बातों पर फिर भी विश्वास नहीं हुआ. ऐसा भी कहा जाता रहा कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करने लगी थीं. दोनों ने शादी की थी. संजय के नाम का ही सिंदूर रेखा मांग में भरती हैं.कई लोगों का तो दावा है कि रेखा और अमिताभ ने छिप कर शादी कर ली है. लेकिन सच से दोनों अक्सर भागते नजर आये.

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: असम की फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

विनोद मेहरा से शादी रहस्य ही रह गया

खबरों की मानें तो रेखा ने विनोद मेहरा से मंदिर में चुपके से शादी की थी, लेकिन जब विनोद पत्नी रेखा को घर लेकर पहुंचे, तो उनकी मां ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. विनोद की मां को रेखा बिल्कुल भी नहीं पसंद थीं. यहां तक कि वो रेखा को मारने के लिए हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे भागी थीं. घर में लड़ाई बढ़ती देख रेखा ने विनोद का घर छोड़ दिया था. हालांकि बाद में विनोद ने रेखा से घर वापस आने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया.

रेखा ने विनोद से शादी करने से किया इंकार

बता दें कि विनोद मेहरा और रेखा की शादी की पुष्टि आज भी नहीं हुई है. रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि उनकी शादी कभी विनोद मेहरा से हुई थी. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब भी अमिताभ का जिक्र किसी शो में होता है तो रेखा अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को छिपा नहीं पातीं है. यही कारण है कि आज भी इन अटकलों को गाहे-बगाहे हवा मिलती रहती है कि रेखा और अमिताभ पति-पत्नी है.

रायपुर\हैदराबाद: खूबसूरत रेखा (Rekha) का आज जन्मदिन है. उनकी खूबसूरती (eauty) पर तो दुनिया फिदा है. उम्र के इस पड़ाव में भी वो अपने मेकअप (Mekup)और स्टाइल (Style) के लिए जानी जाती है. हालांकि अभिनेत्री की शादी और मांग का सिंदूर (Sindoor) लोगों के लिए एक रहस्य ही बना हुआ है. . रेखा जब भी किसी शो में जाती हैं तो वे अपनी मांग में सिंदूर भरकर जाती है. हालांकि उनके पति की मौत सालों पहले हो गई थी. अमिताभ और रेखा (Amitabh & Rekha)के अफेयर की खबरों के बीच जब जया ने पहली बार रेखा के मांग में सिंदूर देखा था तो वो घबरा गई थी. रेखा ने खुद इस बात से पर्दा उठाया था कि वो अपनी मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? आज रेखा के जन्मदिन पर ETV भारत आपको रेखा से जुड़ी अहम जानकारी बता रहा है.

रेखा ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है और वो फैशन में कोई कॉम्परमाइज नहीं कर सकतीं. इसलिए वो फैशन के लिए सिंदूर लगातीं है. बावजूद इसके लोगों के मन में एक ही बात अक्सर आती है कि रेखा अमिताभ के लिए सिंदूर लगातीं हैं.

सिंदूर देखकर जया बच्चन घबरा गई थी

बात साल 1980 की है, जब रेखा और अमिताभ (Amitabh) के अफेयर के चर्चे जोरों पर थे. इस बीच एक इवेंट के दौरान रेखा की मांग में सिंदूर देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहां अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची जया बच्चन भी घबरा गई थीं. कई लोग इस तरह की बातें भी कर रहे थे कि कहीं अमिताभ ने रेखा से शादी तो नहीं कर ली? जया के मन में भी डर था कि कहीं वाकई लोगों का कहना सच ना साबित हो जाए.

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: असम की फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

रेखा ने किया सिंदूर का खुलासा

इस बीच मीडिया में उड़ रही अफवाहों पर खुद रेखा ने विराम लगाया. एक साक्षात्कार के दौरान जब रेखा से सवाल किया गया कि वो मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? तो उन्होंने बताया कि वो किसी के नाम का सिंदूर अपनी मांग में नहीं भरती हैं, बल्कि फैशन के तौर पर उसे लगाती हैं. रेखा ने कहा था कि उनपर सिंदूर बहुत अच्छा लगता है, उनके मेकअप के साथ सूट करता है. इसलिए वो इसे लगाना पसंद करती हैं. हांलांकि लोगों को रेखा की बातों पर फिर भी विश्वास नहीं हुआ. ऐसा भी कहा जाता रहा कि रेखा, संजय दत्त से बेइंताह प्यार करने लगी थीं. दोनों ने शादी की थी. संजय के नाम का ही सिंदूर रेखा मांग में भरती हैं.कई लोगों का तो दावा है कि रेखा और अमिताभ ने छिप कर शादी कर ली है. लेकिन सच से दोनों अक्सर भागते नजर आये.

Super Dancer Chapter 4 Grand Finale: असम की फ्लोरिना गोगोई ने अपने नाम किया सुपर डांसर का खिताब

विनोद मेहरा से शादी रहस्य ही रह गया

खबरों की मानें तो रेखा ने विनोद मेहरा से मंदिर में चुपके से शादी की थी, लेकिन जब विनोद पत्नी रेखा को घर लेकर पहुंचे, तो उनकी मां ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया. विनोद की मां को रेखा बिल्कुल भी नहीं पसंद थीं. यहां तक कि वो रेखा को मारने के लिए हाथ में चप्पल लेकर उनके पीछे भागी थीं. घर में लड़ाई बढ़ती देख रेखा ने विनोद का घर छोड़ दिया था. हालांकि बाद में विनोद ने रेखा से घर वापस आने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया.

रेखा ने विनोद से शादी करने से किया इंकार

बता दें कि विनोद मेहरा और रेखा की शादी की पुष्टि आज भी नहीं हुई है. रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि उनकी शादी कभी विनोद मेहरा से हुई थी. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब भी अमिताभ का जिक्र किसी शो में होता है तो रेखा अपने चेहरे के एक्सप्रेशन को छिपा नहीं पातीं है. यही कारण है कि आज भी इन अटकलों को गाहे-बगाहे हवा मिलती रहती है कि रेखा और अमिताभ पति-पत्नी है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.