ETV Bharat / state

Rekha special: जब घर चलाने के लिए रेखा ने शुरू किया Bग्रेड फिल्मों में काम, कुछ ऐसी थी बॉलीवुड में शुरुआत - बी ग्रेड फिल्म में रेखा

रेखा (Rekha) एक ऐसा नाम है, जो बॉलीवुड (Bollywood) की बेहतरीन आदाकारओं (Best actors) में से एक मानी जाती है. आज के दौर में एक्ट्रेस (Actress) उन्हें अपना आदर्श (Ideal) मानती हैं. भले है रेखा आज बॉलीवुड के शिखर(Top of Bollywood) पर हों, लेकिन रेखा की पर्सनल लाइफ (Rekha personal life) काफी दर्द भरी थी. यहां तक कि शुरुआती दौर में उन्होंने कई बीग्रेड फिल्मों (B grade film) में काम किया.

Rekha special
बीग्रेड फिल्मों में काम
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:56 AM IST

रायपुरः बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री ((Actress)) रेखा (Rekha)) जितनी खूबसूरत (Beautiful) हैं, उतनी ही दर्दनाक (Painful) उनके जीवन के किस्से हैं. रेखा की पर्सनल लाइफ (Rekha personal life) शुरू से ही काफी दर्द भरी रही. कहा जाता है कि रेखा के घर की जब आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, तब उन्होंने कम उम्र में ही बीग्रेड फिल्मों (B grade film) में काम करना शुरू किया था. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म (Telugu movie) में बतौर बाल कलाकार (Child artist) शुरू की थी. हालांकि बाद में उन्होंने बॉलीवुड की ओर रूख किया.

सावन भादो फिल्म से मिली सफलता

रेखा ने अपने करियर में करीब 175 हिंदी सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian Films) में काम किया है जिनमें खूबसूरत, खून भरी मांग, खून और पसीना, मुकद्दर का सिकंदर और उमराव जान जैस बेहतरीन फिल्म शामिल हैं. रेखा ने अपने हिंदी करियर की शुरुआत 'सावन भादो' फिल्म से की थी. यह उनकी पहली हिट फिल्म भी थी. इस फिल्म में सुनील दत्त लीड रोल में थे. फिल्म में एक्सपोज करती रेखा के पोस्टर्स को देख उस समय काफी हंगामा मचा था. फिल्म में रेखा तवायफ के रोल में नजर आई थीं. रेखा के तालाब में नहाने और बिना कपड़ों के बाहर आने के सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Happy Birthday Rekha: जब रेखा की मांग में सिंदूर देख घबरा गई थी जया

आज भी देती हैं कई अदाकाराओं को मात

रेखा की खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय रही है. उम्र के इस पड़ाव में भी रेखा अपनी खूबसूरती और निराले अंदाज से हर किसी को टक्कर देती हैं. इतना ही नहीं आज के युवा पीढ़ी भी रेखा का काफी पसंद करते हैं. कई एक्ट्रेस में तो आज भी रेखा का क्रश है और वो उन्हें अपना आदर्श मानतीं हैं.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से रेखा को नवाजा गया

रेखा को तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं रेखा पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुकीं है. रेखा ने अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.

रायपुरः बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री ((Actress)) रेखा (Rekha)) जितनी खूबसूरत (Beautiful) हैं, उतनी ही दर्दनाक (Painful) उनके जीवन के किस्से हैं. रेखा की पर्सनल लाइफ (Rekha personal life) शुरू से ही काफी दर्द भरी रही. कहा जाता है कि रेखा के घर की जब आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, तब उन्होंने कम उम्र में ही बीग्रेड फिल्मों (B grade film) में काम करना शुरू किया था. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म (Telugu movie) में बतौर बाल कलाकार (Child artist) शुरू की थी. हालांकि बाद में उन्होंने बॉलीवुड की ओर रूख किया.

सावन भादो फिल्म से मिली सफलता

रेखा ने अपने करियर में करीब 175 हिंदी सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian Films) में काम किया है जिनमें खूबसूरत, खून भरी मांग, खून और पसीना, मुकद्दर का सिकंदर और उमराव जान जैस बेहतरीन फिल्म शामिल हैं. रेखा ने अपने हिंदी करियर की शुरुआत 'सावन भादो' फिल्म से की थी. यह उनकी पहली हिट फिल्म भी थी. इस फिल्म में सुनील दत्त लीड रोल में थे. फिल्म में एक्सपोज करती रेखा के पोस्टर्स को देख उस समय काफी हंगामा मचा था. फिल्म में रेखा तवायफ के रोल में नजर आई थीं. रेखा के तालाब में नहाने और बिना कपड़ों के बाहर आने के सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Happy Birthday Rekha: जब रेखा की मांग में सिंदूर देख घबरा गई थी जया

आज भी देती हैं कई अदाकाराओं को मात

रेखा की खूबसूरती हमेशा चर्चा का विषय रही है. उम्र के इस पड़ाव में भी रेखा अपनी खूबसूरती और निराले अंदाज से हर किसी को टक्कर देती हैं. इतना ही नहीं आज के युवा पीढ़ी भी रेखा का काफी पसंद करते हैं. कई एक्ट्रेस में तो आज भी रेखा का क्रश है और वो उन्हें अपना आदर्श मानतीं हैं.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से रेखा को नवाजा गया

रेखा को तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं रेखा पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुकीं है. रेखा ने अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.