ETV Bharat / state

हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल

author img

By

Published : May 18, 2021, 6:07 PM IST

Updated : May 18, 2021, 6:15 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार के CG Teeka एप में शुरुआत में तकनीकि समस्याएं आईं. लोगों को रजिस्ट्रेशन से लेकर वैक्सीनेशन की शेड्यूलिंग तक में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. एप्लीकेशन में गड़बड़ी की वजह से थोड़ी किरकिरी भी हुई, लेकिन अब सुधार हो गया है. हालांकि वैक्सीन की कमी वजह से कहीं-कहीं लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ा. आप भी अपने जिले की स्थिति देखिए.

covid vaccination condition in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को सरल बनाने के लिए सरकार ने CG Teeka एप्लीकेशन लॉच किया, लेकिन ये शिकायतें कई जिलों से सामने आने लगीं कि एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से आए दिन वैक्सीनेसन सेंटर पर विवाद की स्थिति बन रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी चिप्स के सीईओ को पत्र लिखा है. इस एप में आए दिन आ रही समस्याओं के चलते मैनुअल सिस्टम से रजिस्टर कर टीका लगया जा रहा है.

सीजी टीका पोर्टल को राज्य सरकार की एजेंसी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने तैयार किया है. चिप्स के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने से कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है.

CG Teeka एप पर लोड पड़ने से डाउन हुआ पोर्टल, लोगों को हुई परेशानी

चिप्स ने एप्लीकेशन में किए सुधार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद चिप्स ने इसमें सुधार किया है. अब दावा किया जा रहा है कि पोर्टल पर पंजीयन कराने में कोई समस्या नहीं होगी. भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सर्वर के लिए भी पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. चिप्स की तरफ से लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 82696-96499 भी जारी किया है. जिसमें किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.

पेंड्रा में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

एप में किस तरह की समस्याएं लोगों को हुई, इस पर एक नजर डाल लेते हैं-

1- कई बार एप हैंग हो जाता है.

2- कई बार प्रयास करने पर भी रजिस्ट्रेशन न होने की शिकायत

3- रजिस्टर्ड करने के बाद भी कई बार सेंटर में जाने पर शो नहीं करता.

4- रजिस्ट्रेशन तो हो जा रहा है लेकिन शेड्यूलिंग में समस्या हो रही है.

18 मई को CG Teeka से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की स्थिति-

प्रदेश में अब तक 9.40 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेशन के लिए पंजीयन कराया. 18 मई को दोपहर 3 बजे तक कुल 2 लाख 31 हजार 682 नागरिकों का पंजीयन किया गया. राज्य के टीकाकरण केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक 18 हजार 920 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और इनमें से 17 हजार 869 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है.

दंतेवाड़ा के 116 पंचायतों में 45 साल से ज्यादा आयु वालों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

धमतरी: धमतरी जिले में CG Teeka App ठीक से काम नहीं कर रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान एरर (Error) आने की शिकायत है. इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी हो रही है.

बलौदाबाजार: जिले में वेबसाइट सही से काम कर रही है. साथ ही जिले में पर्याप्त टीका है. कोविशिल्ड के पहले और दूसरे टिके के बीच 84 दिनों का अंतराल के आदेश के बाद दूसरा डोज लगाने आए लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

गरियाबंद: जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि किसी ने एप काम नहीं करने की शिकायत नहीं की है. रोज की तरह ही लोग उतनी ही संख्या में वैक्सिनेशन कराने पहुंच रहे हैं. हर केंद्र में 120-120 लोगों का प्रतिदिन की अनुमति होती है और निर्धारित संख्या के हिसाब से लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.

सरगुजा: CG Teeka App प्रॉपर चल रहा है. किसी तरह कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही सेंटर में भी पंजीयन की सुविधा है.

बेमेतरा: जिले में बेवसाइट 12 बजे के बाद से ठीक काम कर रही है. टीके की कमी हो रही है. प्रति सेंटर में 100 लोगों को रजिस्ट्रेशन के हिसाब से टीका लगाया जाएगा. बिना रजिस्ट्रेशन के अब टीका नहीं लगाया जा रहा है.

रायपुर में एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन, मायूस होकर लौटे लोग

सूरजपुर: जिले में सीजी टीका एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहा है और टीकाकरण में कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

जशपुर: जिले में सीजी टीका App से सामान्य तरीके से रजिस्ट्रेशन हो रहा है और टीकाकरण सामान्य चल रहा है.

दुर्ग: जिले में टीका एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लेकिन शुरुआत में सर्वर डाउन की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी. फिलहाल सामान्य चल रहा है. एप से रजिट्रेशन करने वाले 100 से 120 लोगों को रोजाना टीका लगाया जा रहा है.

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में अब तक 8500 लोगों ने CG Teeka App के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एप में अब तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आई है. हालांकि बड़ी संख्या में लॉग इन करने पर कुछ सेकेंड का एरर (Error) आता है, लेकिन रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. अब तक विभाग को कोई भी लिखित शिकायत भी नहीं मिली है.

बिलासपुर: जिले में CG Teeka APP ठीक से काम कर रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. इधर दूसरी तरफ जिले के रीजनल वैक्सीन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की मात्र 20 हजार बची है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है, जिससे वैक्सीन संकट गहरा सकता है और जिले में टीकाकरण प्रभावित हो सकता है.

बलरामपुर: जिले में भी पंजीयन हो रहा है. वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोग खुद अपने मोबाइल पर पंजीयन कर रहे हैं. CG Teeka app का लिंक सोशल ग्रुप में भी लोग शेयर कर रहे और पंजीयन भी करा रहे हैं.

महासमुंद: जिले में CG Teeka App ठीक से काम नहीं कर रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान एरर (Error) आने की शिकायत और ऑप्शन खोलने में दिक्कत जा रही है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है.

बस्तर: नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सीजी टीका एप से फिलहाल रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ जाने की वजह से सभी टीकाकरण केंद्रों में मैनुअल तौर पर टीकाकरण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले CG Teeka पोर्टल के माध्यम से लोग रजिस्ट्रेशन कर टीका लगवा रहे थे, लेकिन पोर्टल में आए दिक्कत की वजह से कई लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, जिसे देखते हुए अब मैनुअल टीकाकरण किया जा रहा है. CG टीका एप को लेकर लगातार लोग शिकायत कर रहे है. यह एप ठीक से काम नहीं कर पाने की वजह से लोग परेशान है. रजिस्ट्रेशन को लेकर कंफर्म जानकरी और PDF नहीं मिल पाने की वजह से लोग मैनुअल टीकाकरण का लाभ ले रहे हैं. शहर के 8 सेंटरो में मैनुअल टीकाकरण का कार्य जारी है और इस दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है.

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अब तक 5400 लोगों का CG Teeka App के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया है. प्रतिदिन 120 लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है, जिसमें 18 प्लस लोगों का प्रतिदिन एपीएल और बीपीएल 100 लोगों का टीकाकरण हो रहा है. वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो रही है और ना ही किसी प्रकार की समस्या है.

छत्तीसगढ़ में cgteeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन

बीजापुर: जिले में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हालांकि अंदरूनी इलाके में नेट नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही थी.

प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति-

  • प्रदेश में अब तक 65 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुका है. जबकि 18-44 आयु वर्ग के 4 लाख 77 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.
  • प्रदेश में अब इसी एप के जरिए ही टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी वर्गों के लिए इस एप में पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता अब भी बड़ा मुद्दा है.

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

सीजी टीका एप को लेकर सियासत भी जारी-

देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने वैक्सीनेशन को लेकर अपना अलग एप बनाया है. इसको लेकर राज्य सरकार शुरू से विपक्ष के निशाने पर रही है. इसके लांचिंग के बाद शुरुआत में ही इसके फ्लॉप होने के चलते लोगों की नाराजगी भी बढ़ गई, इससे विपक्ष को और मौका मिला. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर भी दबाव बन रहा था.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भी कहा था कि अभी ये एप बिलकुल नया है कुछ समय बाद इसकी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा. अब एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि इस एप की समस्याओं को दूर कर लिया गया है, साथ ही चिप्स द्वारा एक सपोर्ट टीम भी इसके लिए बना दी गई है, जो लगातार लोगों की समस्याओं को सुनने और उसे दूर करने के लिए हेल्प लाइन नंबर पर उपलब्ध रहेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को सरल बनाने के लिए सरकार ने CG Teeka एप्लीकेशन लॉच किया, लेकिन ये शिकायतें कई जिलों से सामने आने लगीं कि एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से आए दिन वैक्सीनेसन सेंटर पर विवाद की स्थिति बन रही है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी चिप्स के सीईओ को पत्र लिखा है. इस एप में आए दिन आ रही समस्याओं के चलते मैनुअल सिस्टम से रजिस्टर कर टीका लगया जा रहा है.

सीजी टीका पोर्टल को राज्य सरकार की एजेंसी छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) ने तैयार किया है. चिप्स के अधिकारियों के अनुसार रविवार को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने से कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या हुई थी, जिसे ठीक कर लिया गया है.

CG Teeka एप पर लोड पड़ने से डाउन हुआ पोर्टल, लोगों को हुई परेशानी

चिप्स ने एप्लीकेशन में किए सुधार

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद चिप्स ने इसमें सुधार किया है. अब दावा किया जा रहा है कि पोर्टल पर पंजीयन कराने में कोई समस्या नहीं होगी. भविष्य में ऐसी समस्या न हो इसके लिए पोर्टल की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. सर्वर के लिए भी पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गई है. चिप्स की तरफ से लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन नंबर 82696-96499 भी जारी किया है. जिसमें किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत की स्थिति में संपर्क किया जा सकता है.

पेंड्रा में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

एप में किस तरह की समस्याएं लोगों को हुई, इस पर एक नजर डाल लेते हैं-

1- कई बार एप हैंग हो जाता है.

2- कई बार प्रयास करने पर भी रजिस्ट्रेशन न होने की शिकायत

3- रजिस्टर्ड करने के बाद भी कई बार सेंटर में जाने पर शो नहीं करता.

4- रजिस्ट्रेशन तो हो जा रहा है लेकिन शेड्यूलिंग में समस्या हो रही है.

18 मई को CG Teeka से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन की स्थिति-

प्रदेश में अब तक 9.40 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सिनेशन के लिए पंजीयन कराया. 18 मई को दोपहर 3 बजे तक कुल 2 लाख 31 हजार 682 नागरिकों का पंजीयन किया गया. राज्य के टीकाकरण केन्द्रों में दोपहर 3 बजे तक 18 हजार 920 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और इनमें से 17 हजार 869 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है.

दंतेवाड़ा के 116 पंचायतों में 45 साल से ज्यादा आयु वालों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा

धमतरी: धमतरी जिले में CG Teeka App ठीक से काम नहीं कर रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान एरर (Error) आने की शिकायत है. इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी हो रही है.

बलौदाबाजार: जिले में वेबसाइट सही से काम कर रही है. साथ ही जिले में पर्याप्त टीका है. कोविशिल्ड के पहले और दूसरे टिके के बीच 84 दिनों का अंतराल के आदेश के बाद दूसरा डोज लगाने आए लोग मायूस होकर वापस लौट रहे हैं.

गरियाबंद: जिला टीकाकरण अधिकारी का कहना है कि किसी ने एप काम नहीं करने की शिकायत नहीं की है. रोज की तरह ही लोग उतनी ही संख्या में वैक्सिनेशन कराने पहुंच रहे हैं. हर केंद्र में 120-120 लोगों का प्रतिदिन की अनुमति होती है और निर्धारित संख्या के हिसाब से लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं.

सरगुजा: CG Teeka App प्रॉपर चल रहा है. किसी तरह कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही सेंटर में भी पंजीयन की सुविधा है.

बेमेतरा: जिले में बेवसाइट 12 बजे के बाद से ठीक काम कर रही है. टीके की कमी हो रही है. प्रति सेंटर में 100 लोगों को रजिस्ट्रेशन के हिसाब से टीका लगाया जाएगा. बिना रजिस्ट्रेशन के अब टीका नहीं लगाया जा रहा है.

रायपुर में एक घंटे में खत्म हुई APL वर्ग की वैक्सीन, मायूस होकर लौटे लोग

सूरजपुर: जिले में सीजी टीका एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहा है और टीकाकरण में कोई दिक्कत नहीं हो रही है.

जशपुर: जिले में सीजी टीका App से सामान्य तरीके से रजिस्ट्रेशन हो रहा है और टीकाकरण सामान्य चल रहा है.

दुर्ग: जिले में टीका एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन हो रहा है. लेकिन शुरुआत में सर्वर डाउन की वजह से लोगों को परेशानी हुई थी. फिलहाल सामान्य चल रहा है. एप से रजिट्रेशन करने वाले 100 से 120 लोगों को रोजाना टीका लगाया जा रहा है.

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में अब तक 8500 लोगों ने CG Teeka App के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया है. एप में अब तक किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आई है. हालांकि बड़ी संख्या में लॉग इन करने पर कुछ सेकेंड का एरर (Error) आता है, लेकिन रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है. अब तक विभाग को कोई भी लिखित शिकायत भी नहीं मिली है.

बिलासपुर: जिले में CG Teeka APP ठीक से काम कर रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. इधर दूसरी तरफ जिले के रीजनल वैक्सीन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की मात्र 20 हजार बची है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है, जिससे वैक्सीन संकट गहरा सकता है और जिले में टीकाकरण प्रभावित हो सकता है.

बलरामपुर: जिले में भी पंजीयन हो रहा है. वैक्सीनेशन लगवाने के लिए लोग खुद अपने मोबाइल पर पंजीयन कर रहे हैं. CG Teeka app का लिंक सोशल ग्रुप में भी लोग शेयर कर रहे और पंजीयन भी करा रहे हैं.

महासमुंद: जिले में CG Teeka App ठीक से काम नहीं कर रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान एरर (Error) आने की शिकायत और ऑप्शन खोलने में दिक्कत जा रही है. वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है.

बस्तर: नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सीजी टीका एप से फिलहाल रजिस्ट्रेशन में दिक्कत आ जाने की वजह से सभी टीकाकरण केंद्रों में मैनुअल तौर पर टीकाकरण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले CG Teeka पोर्टल के माध्यम से लोग रजिस्ट्रेशन कर टीका लगवा रहे थे, लेकिन पोर्टल में आए दिक्कत की वजह से कई लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, जिसे देखते हुए अब मैनुअल टीकाकरण किया जा रहा है. CG टीका एप को लेकर लगातार लोग शिकायत कर रहे है. यह एप ठीक से काम नहीं कर पाने की वजह से लोग परेशान है. रजिस्ट्रेशन को लेकर कंफर्म जानकरी और PDF नहीं मिल पाने की वजह से लोग मैनुअल टीकाकरण का लाभ ले रहे हैं. शहर के 8 सेंटरो में मैनुअल टीकाकरण का कार्य जारी है और इस दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो रही है.

दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में अब तक 5400 लोगों का CG Teeka App के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया गया है. प्रतिदिन 120 लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है, जिसमें 18 प्लस लोगों का प्रतिदिन एपीएल और बीपीएल 100 लोगों का टीकाकरण हो रहा है. वैक्सीनेशन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो रही है और ना ही किसी प्रकार की समस्या है.

छत्तीसगढ़ में cgteeka एप पर रजिस्ट्रेशन करने वालों का ही होगा वैक्सीनेशन

बीजापुर: जिले में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हालांकि अंदरूनी इलाके में नेट नहीं होने की वजह से परेशानी हो रही थी.

प्रदेश में टीकाकरण की स्थिति-

  • प्रदेश में अब तक 65 लाख 50 हजार लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुका है. जबकि 18-44 आयु वर्ग के 4 लाख 77 हजार लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.
  • प्रदेश में अब इसी एप के जरिए ही टीकाकरण होगा. स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी वर्गों के लिए इस एप में पंजीयन अनिवार्य कर दिया गया है. हालांकि वैक्सीन की उपलब्धता अब भी बड़ा मुद्दा है.

केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू

सीजी टीका एप को लेकर सियासत भी जारी-

देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने वैक्सीनेशन को लेकर अपना अलग एप बनाया है. इसको लेकर राज्य सरकार शुरू से विपक्ष के निशाने पर रही है. इसके लांचिंग के बाद शुरुआत में ही इसके फ्लॉप होने के चलते लोगों की नाराजगी भी बढ़ गई, इससे विपक्ष को और मौका मिला. साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर भी दबाव बन रहा था.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने भी कहा था कि अभी ये एप बिलकुल नया है कुछ समय बाद इसकी दिक्कतों को दूर कर लिया जाएगा. अब एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि इस एप की समस्याओं को दूर कर लिया गया है, साथ ही चिप्स द्वारा एक सपोर्ट टीम भी इसके लिए बना दी गई है, जो लगातार लोगों की समस्याओं को सुनने और उसे दूर करने के लिए हेल्प लाइन नंबर पर उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : May 18, 2021, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.