ETV Bharat / state

सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब सता रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Red Alert - छत्तीसगढ़ न्यूज

छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में भारी बारिश के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

12 जिलों में भारी बारिश के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट जारी
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है.

12 जिलों में भारी बारिश के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कें तालाब बन गई है और नदी और नाले उफान पर है. बीते दो सप्ताह तक प्रदेश के कई जिले जो सूखा प्रभावित थे, वहां भी पानी आने से खेतों में पड़ी दरारें अब भरने लगी है. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में रंगत लौट आई है और धान की फसल लहलहाने लगी है.

उच्च दबाव के कारण हो रही है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक बने उच्च दबाव के कारण बारिश हो रही है. उच्च दबाव के कारण बनी द्रोणिका अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है. इधर, तेज बारिश बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के लोगों के लिए आफत बन गई है. बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बीते बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था, जो अब भी जारी है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट है, उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल है.

अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. राज्य के अलग-अलग जिलों में खासकर छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के इलाकों में अच्छी बारिश होगी. अच्छी बारिश की वजह से इस बार फसल भी अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है.

किसानों में चिंता
इधर अब तक सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं ज्यादा बारिश के कारण उनकी फसल चौपत न हो जाए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अच्छी बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में है.

12 जिलों में भारी बारिश के बाद प्रदेश में रेड अलर्ट

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते 2-3 दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण सड़कें तालाब बन गई है और नदी और नाले उफान पर है. बीते दो सप्ताह तक प्रदेश के कई जिले जो सूखा प्रभावित थे, वहां भी पानी आने से खेतों में पड़ी दरारें अब भरने लगी है. धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में रंगत लौट आई है और धान की फसल लहलहाने लगी है.

उच्च दबाव के कारण हो रही है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक बने उच्च दबाव के कारण बारिश हो रही है. उच्च दबाव के कारण बनी द्रोणिका अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है. इधर, तेज बारिश बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के लोगों के लिए आफत बन गई है. बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बीते बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था, जो अब भी जारी है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट है, उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल है.

अच्छी बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है. राज्य के अलग-अलग जिलों में खासकर छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के इलाकों में अच्छी बारिश होगी. अच्छी बारिश की वजह से इस बार फसल भी अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है.

किसानों में चिंता
इधर अब तक सूखे की मार झेल रहे किसानों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं ज्यादा बारिश के कारण उनकी फसल चौपत न हो जाए.

Intro:cg_rpr_01_chhattisgarh_rain_agri_effect_spl_7303517

छत्तीसगढ़ से रूठे हुए मानसून ने वापसी करके किसानों को राहत दी है। प्रदेश की राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 12 जिलों के रेड अलर्ट भी जारी किया है,इस बीच मायूस किसानों के चेहरे की चमक भी लौट आई है। वही लगातार बारिश होने की वजह से आगे के लिए आशंकित है कि ये बारिश आफत ना बन जाए।
Body:

Vo1-
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो से तीन दिनों में घंटों भारी बारिश जारी है। रायपुर और बस्तर में बुधवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई थी। नदी और नाले उफान पर थे। लेकिन इस बीच लगभग सूख चुके खेतो में पड़ी दरारे अब भरने लगी है। धान के कटोरे छत्तीसगढ़ में खेतो की रंगत लौट आई है औऱ धान लहलहाने लगा है। किसानों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। रायपुर से सटे सेजबहार, बोरिया और कांदुल गांव के किसानों में उत्साह है। कुछ खुश है तो जिनके खेतो में लगातार बारिश से फसल को नुकसान नही भी पहुचा है।वही लगातार बारिश होने की वजह से आगे के लिए आशंकित है कि ये बारिश आफत ना बन जाए।


बाईट-टीआर साहू,किसान
बाईट-जयंत कोसले, किसान
बाईट-तुकेश्वर साहू,किसान

Vo2 -
वही मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से ओडिशा तक बने गहरे अवदाब के कारण बारिश हो रही है। वहां बनी द्रोणिका अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बारिश आफत बन चुकी है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई। रायपुर में भी बारिश हो रही है . मौसम विभाग ने बीते बुधवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था,जो अब भी जारी है। जिन जिलों के लिए अलर्ट है, उनमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, धमतरी, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं। मौसम विभाग की माने तो पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की संभावना है। राज्य के अलग-अलग जिलों में खासकर छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी औऱ समय खेती के लिए अनुकूल है।


बाईट- एच पी चंद्रा, मौसम वैज्ञानिक


Conclusion:Fvo-
कही ना कही मौसम के बदले हुए मिज़ाज़ ने मायूस किसानों को नई उम्मीद तो जरूर दे दी है। साथ ही यह उम्मीद रखना भी चाहिए कि बारिश उतनी ही हो जितनी जरूरत है,ताकि खेत की हरियाली कायम रहे। नही तो अति बारिश से फसलों को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
Ptc

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.