ETV Bharat / state

भूपेश बघेल के तीन साल के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर कितना हुआ काम? - reaction of opposition Bhupesh government

भूपेश सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो गए हैं. कांग्रेस अपनी उपलब्धियां गिना रही है. बीजेपी सरकार के हर दावों पर सवाल दाग रही है. आइये जानते हैं तीन साल के कार्यकाल पर सत्ता पक्ष, विपक्ष और जनता की क्या राय है....

Sarkarnama of Bhupesh Baghel
भूपेश बघेल का सरकारनामा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 4:31 PM IST

सरगुजा: भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे होने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस उपलब्धियां गिनाने में जुटा है. वहीं भाजपा सरकार के दावे को खोखला बताने से पीछे नहीं हट रही है.

सरकार के कार्यों पर विपक्ष और जनता ने यह कही बात

कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद का दावा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम हुए हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है. अस्पताओं की संख्या के साथ साथ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ी है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) खोले जा रहे हैं. सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला किया. धान-मक्का की फसल सहित 52 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. मनरेगा में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. स्वच्छता के क्षेत्र में हमन नम्बर वन प्रदेश हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में हेल्थ में बेहतर परिणाम आये हैं.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: धान, किसान, छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर रहा फोकस

केंद्र की योजनाओं का दिख रहा है काम-भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने जो इनफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया था, वो सारे काम भूपेश सरकार ने बंद कर दिए. नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों का बजट कम कर दिया. स्टेट सड़क सहित गांव और शहर के वार्डों में विकास की गति रूक गई है. 8 लाख पीएम आवास रूक गये. कानून व्यवस्था की हालत बदतर है. अनुराग सिंहदेव ने यह भी कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जो भी काम दिख रहे हैं, वे सभी काम केंद्र सरकार की योजनाओं के हैं.

सरकार के कार्यों से खुश नहीं है जनता!

सरगुजा में मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार काम हो रहे हैं. नेता भी भले ही अपनी उपलाधियां गिना रहे हैं लेकिन आम लोग सरकार के 3 साल के कार्यकाल से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शायद बचे हुये 2 वर्षों में ये सरकार काम करेगी.

सरगुजा: भूपेश बघेल सरकार के तीन साल पूरे होने पर सत्ताधारी दल कांग्रेस उपलब्धियां गिनाने में जुटा है. वहीं भाजपा सरकार के दावे को खोखला बताने से पीछे नहीं हट रही है.

सरकार के कार्यों पर विपक्ष और जनता ने यह कही बात

कांग्रेस नेता और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद का दावा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में बेहतर काम हुए हैं. छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा हुआ है. अस्पताओं की संख्या के साथ साथ डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ी है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) खोले जा रहे हैं. सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला किया. धान-मक्का की फसल सहित 52 प्रकार के वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है. मनरेगा में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. स्वच्छता के क्षेत्र में हमन नम्बर वन प्रदेश हैं. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में हेल्थ में बेहतर परिणाम आये हैं.

SPECIAL: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल: धान, किसान, छत्तीसगढ़िया अस्मिता पर रहा फोकस

केंद्र की योजनाओं का दिख रहा है काम-भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि 15 साल में भाजपा की सरकार ने जो इनफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया था, वो सारे काम भूपेश सरकार ने बंद कर दिए. नगरीय निकाय, ग्राम पंचायतों का बजट कम कर दिया. स्टेट सड़क सहित गांव और शहर के वार्डों में विकास की गति रूक गई है. 8 लाख पीएम आवास रूक गये. कानून व्यवस्था की हालत बदतर है. अनुराग सिंहदेव ने यह भी कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में जो भी काम दिख रहे हैं, वे सभी काम केंद्र सरकार की योजनाओं के हैं.

सरकार के कार्यों से खुश नहीं है जनता!

सरगुजा में मॉडल इंग्लिश मीडियम स्कूल और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार काम हो रहे हैं. नेता भी भले ही अपनी उपलाधियां गिना रहे हैं लेकिन आम लोग सरकार के 3 साल के कार्यकाल से खुश नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उन्हें उम्मीद है कि शायद बचे हुये 2 वर्षों में ये सरकार काम करेगी.

Last Updated : Dec 17, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.