रायपुर : हरियाणा के चुनाव परिणाम को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा है कि, 'हरियाणा का चुनाव रिजल्ट जैसी संभावना थी, उसके अनुरूप नहीं आया है. कई सीटों पर 1 हजार से कम की लीड है. कभी घट रही है कभी बढ़ रही है. परिणाम किसी के भी पाले में जा सकता है'.
उन्होंने कहा कि, 'जिस तरह से भाजपा हरियाणा में 70 सीटों से आगे रहने की संभावना जता रही थी. उन्हें जरूर निराशा हाथ लगी है'.
पढ़ें :हरियाणा चुनाव नतीजों पर बोले रविंद्र चौबे, 'जनता ने भाजपा सरकार को हटाने का फैसला कर लिया है'
जोगी ने आगे कहा कि 'अब तक जो परिणाम आए हैं, उसमें सरकार के सिर्फ एक मंत्री जीते हैं और बाकि सभी मंत्री हार गए हैं. यह सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह उठाता है'.