रायपुर: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. इसके साथ ही देश भर में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक जश्न में डूब गए हैं. राजधानी रायपुर में भी आप कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आ रहा है.
आप कार्यकर्ता अपनी पार्टी की बढ़त देखकर बेहद उत्साहित हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर और सीएम अरविंद केजरीवाल के जिंदाबाद के नारे लगाकर खुशी बयां कर रहे हैं.
आप के प्रदेश अध्यक्ष संचय शर्मा ने कहा कि, 'यह सिर्फ दिल्ली का चुनाव नहीं, बल्कि पूरे देश का चुनाव है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किए गए काम को लेकर जनता से वोट मांगे थे, जो अब परिणामों में दिख रहे हैं. बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत दिल्ली चुनाव में झोंक दी, इसके बावजूद जनता 'आप' की तरफ है और जनता ने 'आप' के कामों को देख कर वोट डाला है. हमें उम्मीद है कि आखिरी नतीजे आने तक 'आप' फिर से एक तरफा दिल्ली इलेक्शन जीतेगी.'