रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में रविवार को 10वीं व 12वीं के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना (रीवैल्युएशन एंड रीकैल्कुलेशन) के नतीजे सोमवार को जारी किए गए. छात्र पूरक और अवसर परीक्षा के लिए 4 जुलाई को जिला मुख्यालय या विकासखंड के शासकीय स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 6 जुलाई को पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट पिछले महीने जारी किए गए थे, जिसमें कक्षा दसवीं में 75.05 प्रतिशत और 12वीं में 79.6 परसेंट छात्र पास हुए हैं.
एग्रीकल्चर और वेटनरी की परीक्षा में 26674 हुए शामिल: प्री वेटरनरी पॉलिटेक्निक टेस्ट और प्री एग्रीकल्चर टेस्ट की एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इसके लिए 44218 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था. 26674 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 17544 अभ्यर्थी किसी न किसी वजह से शामिल नहीं हो पाए.
एनटीए ने दोबारा जारी की सीयूईटी यूजी की आंसर की: विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाली इंट्रेंस परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी ने हाल ही में संशोधित प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी की है. पूर्व में 29 जून को सीयूईटी ने उत्तर कुंजी जारी की थी. इसे लेकर छात्रों की ओर से शिकायत की गई कि जारी रिजल्ट में गड़बड़ियां है. इसके बाद अब इन गड़बड़ियों को ठीक करने दावा किया गया है. इसके लिए एनटीए की ओर से शनिवार को अपनी गलती मानी गई और इसके पीछे टाइपिंग और तकनीकी खामियों को वजह बताया गया. गलत जवाब को चैलेंज करने पर हर सवाल के पीछे 200 रुपए फीस से भी अब छात्रों को राहत दी गई है.