रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं. बेरोजगारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की बघेल सरकार पर निशाना साधा है. जिस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. मंत्री रविंद्र चौबे ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद पांच में से चार 'सिंह' गायब हो गए हैं. एक 'सिंह' ही गाहे-बगाहे अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और नगरी प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर जमकर हमला बोला है.
बेरोजगारी को लेकर पीएम पर कसा तंज
रविंद्र चौबे ने कहा कि पूरे प्रदेश में रोजगार के लिए बहस छिड़ी हुई है. हमारी सरकार के 3 साल में 2 साल कोरोना में निकल गए. फिर भी छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों की तुलना में बेरोजगारी की दर बहुत कम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था. कोरोना काल में कईयों का रोजगार छिन गया, घर लौटते समय कई लोग मौत के गाल में समा गए. रोजगार के अभाव में भी कई लोगों की मौत हो गई. लेकिन इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवेदना व्यक्त नहीं की. केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की थी हालांकि लोगों के हाथ कुछ नहीं लगा.
यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में कांग्रेस नेता के घर में डकैती, हथियारबंद 9 बदमाशों ने दिया दिनदहाड़े घटना को अंजाम
पिछली सरकार के पांच सिंह टैक्सास अमेरिका गए
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि पिछली सरकार के पांच सिंह टैक्सास अमेरिका गए थे, जिसमें विक्रम सिंह, शिवराज सिंह, अमन सिंह और रमन सिंह शामिल थे. वहां से लौटकर इन्वेस्टर मीट किये. पौने चार लाख करोड़ के एमओयू हुए. जिसमें 5 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से पौने चार करोड़ में से पौने चार पैसे का भी निवेश नहीं हुआ. जिसे लेकर ना तो तत्कालीन सरकार ने कोई टिप्पणी की और ना ही इसपर किसी का बयान आया.
5 में से 4 गायब, एक सिंह बाकी
चौबे ने कहा कि ताजे सीएमआई के आंकड़े में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 2.1% है. देश में 7.9% बेरोजगारी दर है. सीएमआई के द्वारा यदि आंकड़े दिए जाते हैं. तो निश्चित रूप से छोटे राज्य जो प्रगतिशील हैं. उन्हें भी छोड़ दिया जाए, तो हम लोग पूरे देश में चौथे स्थान पर हैं. जो सरकार के लिए प्रशंसा की बात है. इसे लेकर रमन सिंह ने ट्वीट किया था, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. इसे लेकर रमन सिंह को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. 5 सिंह की बात मैंने कहा था, तो चार सिंह छत्तीसगढ़ से गायब हो चुके हैं. एकमात्र यह सिंह गाहे-बगाहे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं.
बेरोजगारी के आंकड़ें कम होने पर रमन सिंह दुखी
चौबे ने कहा कि जब भाजपा की सरकार थी तो उस समय यह बेरोजगारी दर 22% थी और यदि उससे अब आंकड़ें कम हो गए तो रमन सिंह को परेशानी नहीं होनी चाहिए. 15 साल में रमन सिंह ने आउटसोर्सिंग की. लोगों को नौकरी देने में असमर्थ रहे केंद्र से 32 हजार करोड़ मिलने हैं. इसके बाद भी इतने रोजगार उपलब्ध कराएं हैं वह प्रशंसा का विषय है.
राज्य में कोरोना संकट के बावजूद हालात अच्छे
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 14580 शिक्षकों की भर्ती की गई. पीएससी के माध्यम से 2885 पद नियुक्त किए गए. व्यापम के माध्यम से 1024 भर्ती, बिजली कंपनी में 3000 भर्ती, स्वास्थ्य विभाग में 4000 डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की गई. भूपेश सरकार के इन 3 सालों में बेरोजगारी दर लगातार नियंत्रण में है. कोरोना संकट के बावजूद राज्य की अच्छी स्थिति है.
भाजपा अनर्गल बातें करके सनसनी फैलाती है
प्रेसवार्ता के दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि बीजेपी के नेता केवल अनर्गल बातें करके सनसनी फैलाते हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह, अजय चंद्राकर केवल झूठ फैलाते रहते हैं. नरेंद्र मोदी दो करोड़ सालाना नौकरियों की बात किए थे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं दिए. भूपेश सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है. इसका परिणाम अभी नगरीय निकाय चुनाव में देखने को मिला. लगभग सभी जगह पर हम ने जीत हासिल की है.