ETV Bharat / state

रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार, गंगाजल के नाम पर मोदी के खिलाफ रमन सिंह रच रहे हैं षडयंत्र

Ravindra Choubey attacks BJP भाजपा ने कांग्रेस को घोषणा पत्र में किए वादे याद दिलाने के लिए आज महासमुंद से आंदोल की शुरुआत की है. भाजपा के इस आंदोलन को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को घेरा है. चौबे ने यह तक कहा है कि गंगाजल के नाम पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह षडयंत्र कर रहे हैं.

रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार
रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:59 PM IST

रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ''जब नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें गंगा मैया ने बुलाया है. वह महंगाई और बेरोजगारी कम करेंगे. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, किसानों की आय दोगुना करेंगे. समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करेंगे. उन्होंने कुछ नहीं किया. डॉ. रमन सिंह भाजपा की मुख्यधारा से उपेक्षित हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से मोदी के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. उनके द्वारा इस तरीके से गंगा मैया का उपयोग किया जा रहा है.''

रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार

महासमुंद से भाजपा ने की आंदोलन की शुरुआत: दरअसल भाजपा ने आज महासमुंद से एक आंदोलन की शुरुआत की है. इसका नाम गंगाजल के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मैदान में दिया गया है. भाजपा इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस सरकार को चुनाव के पहले किए गए 36 वादों को याद दिलाएगी. किस तरह कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर वादा किया था, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद उसे पूरा नहीं किया.

कांग्रेस को वादा याद दिलाने भाजपा का आंदोलन: महासमुंद में रमन सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस को जन घोषणा पत्र में किए गए 36 वादों को याद दिलाने का काम भाजपा के द्वारा किया जाएगा. आपने गंगाजल और गीता हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ में गली गली जो घोषणा की थी, उसे पूरा क्यों नहीं किया गया? आपने जिस गंगा जल से सौगंध खाया था, उसी गंगाजल से शुद्धिकरण करने का काम भी भाजपा के द्वारा किया जाएगा. गंगाजल की सौगंध खाकर उन वादों को पूरा न करना गंगाजल का अपमान है. इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा. इसके जरिए कांग्रेस सरकार को आईना दिखाने का काम किया जाएगा. आज महिलाएं शराबबंदी का इंतजार कर रहीं है. बेरोजगारी भत्ते की बात कर रहे हैं. किसान 2 साल के बोनस का इंतजार कर रहा है. दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे कई वादों को याद दिलाने का काम भाजपा अपने इस आंदोलन के दौरान करेगी.''

रायपुर: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ''जब नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें गंगा मैया ने बुलाया है. वह महंगाई और बेरोजगारी कम करेंगे. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, किसानों की आय दोगुना करेंगे. समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करेंगे. उन्होंने कुछ नहीं किया. डॉ. रमन सिंह भाजपा की मुख्यधारा से उपेक्षित हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से मोदी के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. उनके द्वारा इस तरीके से गंगा मैया का उपयोग किया जा रहा है.''

रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार

महासमुंद से भाजपा ने की आंदोलन की शुरुआत: दरअसल भाजपा ने आज महासमुंद से एक आंदोलन की शुरुआत की है. इसका नाम गंगाजल के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी मैदान में दिया गया है. भाजपा इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस सरकार को चुनाव के पहले किए गए 36 वादों को याद दिलाएगी. किस तरह कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर वादा किया था, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद उसे पूरा नहीं किया.

कांग्रेस को वादा याद दिलाने भाजपा का आंदोलन: महासमुंद में रमन सिंह ने कहा कि ''कांग्रेस को जन घोषणा पत्र में किए गए 36 वादों को याद दिलाने का काम भाजपा के द्वारा किया जाएगा. आपने गंगाजल और गीता हाथ में लेकर छत्तीसगढ़ में गली गली जो घोषणा की थी, उसे पूरा क्यों नहीं किया गया? आपने जिस गंगा जल से सौगंध खाया था, उसी गंगाजल से शुद्धिकरण करने का काम भी भाजपा के द्वारा किया जाएगा. गंगाजल की सौगंध खाकर उन वादों को पूरा न करना गंगाजल का अपमान है. इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा. इसके जरिए कांग्रेस सरकार को आईना दिखाने का काम किया जाएगा. आज महिलाएं शराबबंदी का इंतजार कर रहीं है. बेरोजगारी भत्ते की बात कर रहे हैं. किसान 2 साल के बोनस का इंतजार कर रहा है. दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मचारी नियमितीकरण का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे कई वादों को याद दिलाने का काम भाजपा अपने इस आंदोलन के दौरान करेगी.''

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.