रायपुर: केंद्र सरकार की किसानों के लिए शुरू की गई योजना पर प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार की किसानों को 6 हजार रुपये सालाना देकर झुनझुना पकड़ा दिया है'.
जटिल है योजना का लाभ लेना
बता दें कि सम्मान निधि पाने के लिए किसानों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस निधि को पाने के लिए सरकार के निर्धारित मापदंड इतने जटिल है कि उन्हें पूरा करने में कई किसान असमर्थता जता रहे हैं.
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि
⦁ केंद्र सरकार लगातार धोखा करती आ रही है, महंगाई कम करने की बात हुई थी अभी तक कुछ नहीं दिख रहा है.
⦁ फर्टिलाइजर के रेट कम करने की भी बात हुई थी डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत सब्सिडी किसानों के खाते में जाने की बात कही गई थी.
⦁ रघुनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की बात की गई थी जिसमें मिनिमम सपोर्ट प्राइस डेढ़ गुना किया जाना था इस सारे काम को केंद्र सरकार ने नहीं किया है.
सम्मान निधि देने के ऐलान पर चौबे ने कहा कि
⦁ केंद्र सरकार की ओर से किसानों को एक झुनझुना पकड़ने का प्रयास किया गया है.
⦁ 6000 प्रतिमाह की जगह सालाना किसानों को सम्मान निधि दिया जा रहा है यही वजह है कि इतनी कम राशि के लिए किसान इस योजना के लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं.