रायपुर : सब्जियों के बढ़ते दाम और महंगाई के कारण जहां आम जनता परेशान हैं. वहीं राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे पर भी एक दूसरे पर आरोप लगाने से चूक नहीं रही है. कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया है.
कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि, 'देश में महंगाई कम करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए. देश के उत्पादन डिमांड के आधार पर लोगों को सप्लाई किस तरह से किया जाना चाहिए. महंगाई बढ़ने के पीछे केवल केंद्र सरकार ही जिमेदार है.'
पढ़ें : हनीट्रैप मामले में बोले अजीत जोगी- सही जांच हुई, तो सभी नाम होंगे उजागर'
छत्तीसगढ़ में प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो प्याज पहले 20 से 25 रुपए किलो थे, उसी प्याज के दाम बढ़कर 60 से 80 रुपए किलो तक हो गए हैं.