ETV Bharat / state

रायपुर : 600 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर भड़का रविदास समाज, दी ये चेतावनी - रविदास समाज ने दिया धरना

600 साल पुराना रविदास मंदिर तोड़े जाने पर रविदास समाज ने धरना दिया है.

मंदिर को तोड़ने पर भड़का रविदास समाज
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 11:58 AM IST

रायपुर : दिल्ली के तुगलकाबाद में 600 साल पुराने गुरु रविदास के मंदिर को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर तोड़े जाने पर रायपुर के मोतीबाग चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.

600 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर भड़का रविदास समाज, दी ये चेतावनी

मामले में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का कहना है कि, '600 वर्ष पहले बादशाह सिकंदर लोधी ने उक्त जमीन को दान में दी थी. सिकंदर लोदी ने रविदास के विचारों से प्रभावित और प्रसन्न होकर जमीन दान में दी थी.

पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार

दान में मिली थी यह जमीन

यह जमीन लगभग 14 एकड़ में है और वर्ष 1509 में रविदासिया समाज ने सामाजिक भवन का निर्माण कर मंदिर बनाया था. हर साल सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन पिछले 10 अगस्त को तोड़ दिया गया.

पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार

रविदासिया समाज ने दी चेतावनी

समाज का कहना है कि, जिस जगह पर मंदिर को तोड़ा गया है. उसी जगह पर मंदिर का पुन: निर्माण किया जाए नहीं, तो आने वाले समय में समाज उग्र आंदोलन करेगा.

रायपुर : दिल्ली के तुगलकाबाद में 600 साल पुराने गुरु रविदास के मंदिर को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर तोड़े जाने पर रायपुर के मोतीबाग चौक के पास एक दिवसीय धरना दिया गया.

600 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर भड़का रविदास समाज, दी ये चेतावनी

मामले में अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का कहना है कि, '600 वर्ष पहले बादशाह सिकंदर लोधी ने उक्त जमीन को दान में दी थी. सिकंदर लोदी ने रविदास के विचारों से प्रभावित और प्रसन्न होकर जमीन दान में दी थी.

पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार

दान में मिली थी यह जमीन

यह जमीन लगभग 14 एकड़ में है और वर्ष 1509 में रविदासिया समाज ने सामाजिक भवन का निर्माण कर मंदिर बनाया था. हर साल सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन पिछले 10 अगस्त को तोड़ दिया गया.

पढ़ें :न्यू स्वागत विहार के पीड़ितों को मिला न्याय, घर बनाने का सपना होगा साकार

रविदासिया समाज ने दी चेतावनी

समाज का कहना है कि, जिस जगह पर मंदिर को तोड़ा गया है. उसी जगह पर मंदिर का पुन: निर्माण किया जाए नहीं, तो आने वाले समय में समाज उग्र आंदोलन करेगा.

Intro:रायपुर राजधानी रायपुर के मोतीबाग चौक के पास आज अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा मंदिर तोड़े जाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का कहना है कि दिल्ली के तुगलकाबाद में 600 वर्ष पुराने विश्व गुरु रविदास जी के मंदिर को डीडीए यानी दिल्ली अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मंदिर को तोड़ दिए जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है


Body:डीडीए का कहना है कि या सरकारी जमीन है जिसकी वजह से इस मंदिर को थोड़ा जाना जरूरी था वहीं दूसरी तरफ अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन का कहना है कि 600 वर्ष पूर्व बादशाह सिकंदर लोधी द्वारा उक्त जमीन दान में दी गई थी सिकंदर लोदी ने रवि गुरु दास जी के विचारों से प्रभावित और प्रसन्न होकर रवि गुरु दास जी को यह जमीन दान में दी थी


Conclusion:दान में दी गई जमीन लगभग 14 एकड़ हैं और वर्ष 1509 में रविदासिया समाज द्वारा सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया मंदिर बनाया गया और हर वर्ष सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन पिछले 10 अगस्त को सुबह डीडीए यानी दिल्ली अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इसे तोड़ दिया गया रविदासिया समाज का कहना है कि जिस जगह पर मंदिर को तोड़ा गया है उसी जगह पर मंदिर का पुनः निर्माण किया जाए नहीं तो आने वाले समय में रविदासिया समाज द्वारा उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा रविदासिया समाज का कहना है कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है



वाइट रविंद्र कुमार बर्वे उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन छत्तीसगढ़


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.