रायपुर: टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम व माता सीता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल व अभिनेत्री दीपिका चिखालिया रायपुर पहुंची. वे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित दशहरा समारोह में शामिल हुए.
अरुण गोविल और दीपिका चिखालिया ने मैदान में चारों ओर रथ में सवार होकर भ्रमण किया. लोगों ने जोरदार नारों के साथ इन दोनों कलाकारों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सपरिवार उपस्थित थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "अब तक इन्हें हम सीरियल और फिल्मों में देखते रहे हैं, पहली बार सामने से देखने का मौका मिला."
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग: डब्ल्यू एस कॉलोनी में रावण का दहन किया गया. इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई. जिसे देखने दूर-दूर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. हालांकि बारिश की वजह से भीग चुके रावण को जलाने आयोजन कर्ताओं को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी.