रायपुर: कोरोना काल में रावण नहीं मरेगा. जी हां इस बार रावण का दहन नहीं होगा. कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने विजयादशमी के दौरान रावण का दहन नहीं करने का फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के चलते दशहरे पर होने वाले रावण के पुतले का दहन नहीं किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. पिछले साल रायपुर की डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में प्रदेश के सबसे बड़े 101 फीट के रावण के पुतले का दहन किया गया था, लेकिन इस बार दशहरे का रंग फीका नजर आएगा. जिस मैदान पर रावण दहन होता है वह वीरान नजर आएगा.
पढ़ें- रायपुर: परीक्षा के बाद अब उत्तर पुस्तिका जमा करने को लेकर विवाद की स्थिति
दशहरा उत्सव और रावण पुतले के दहन के संबंध में बुधवार को प्रशासन ने समितियों की बैठक बुलाई थी. एडीएम विनीत नंदनवार और एएसपी लखन पटले के साथ हुई बैठक में कुछ समितियों के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम नहीं करने का फैसला लिया. उनके इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए सभी ने इस पर सहमति जताई.
पिछले साल बना था 101 फीट का रावण
रायपुर की डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में प्रदेश के सबसे बड़े रावण के पुतले का दहन हर साल किया जाता है. हर बार इसे बनाने की प्रक्रिया करीब महीने भर पहले ही शुरू हो जाती है. पुतले का निर्माण भी इसके दहन स्थल पर किया जाता है. रावण के साथ मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी जलाए जाते हैं. पिछले साल 101 फीट के रावण का पुतला बनाया गया था. लेकिन इस बार वर्षों से चली आ रही परंपरा भी टूट जाएगी.