रायपुर: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. सरकार लोगों से लगातार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन कुछ जगहों पर इसका पालन नहीं किया जा रहा है.
मामला राजधानी रायपुर की राशन दुकानों का है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है. रायपुर में सरकार और प्रशासन के सामने ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही हो रही है. लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है.
शासन-प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं.