रायपुर: जी हां, सुनने में अजीब लग रहा होगा पर सौ प्रतिशत सच है. अब आप राशन कार्ड से भी शासन से अनुबंधित अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं. इसके लिए आपको राशन कार्ड के साथ कोई भी शासकीय पहचान पत्र दिखाना जरूरी है. बिना इसके आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
17 जनवरी 2020 से अनुबंधित अस्पतालों में इस योजना का लाभ ले सकते हैं. योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्मार्ट कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. राज्य के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है.
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता को लेकर शुक्रवार से बड़ा परिवर्तन किया गया है. अब पहचान पत्र के लिए योजना में शामिल राज्य के सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड पर निर्भर नहीं रहना होगा. साफ्टवेयर के डेटाबेस से स्मार्ट कार्ड के आंकडे़ हटा दिए गए हैं. इस तरह अब मरीज और उनके परिजनों को पहचान पत्र के रूप में अंत्योदय राशन कार्ड के साथ आधार कार्ड और कोई भी शासकीय पहचान पत्र दिखाना होगा. साफ्टवेयर इन मरीजों की पहचान अब नए फार्मूले से करेगा. यह नया फार्मूला साफ्टवेयर में अपलोड किया जा चुका है.
अस्पताल में ही बनेगा ई-कार्ड
राज्य सरकार ने राशन कार्ड को डाॅ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए अनिवार्य करते हुए मरीजों की राह आसान कर दी है. अनुबंधित अस्पतालों में बीआईएस कर ई-कार्ड बना दिए जाएंगे. हितग्राही परिवार 50 हजार या 5 लाख रुपये जिसके भी योग्य होगा, उसे उपचार के दौरान लाभ दिया जाएगा.
एसएनए का पूरा समन्वय
इस नई व्यवस्था के लागू होने के पूर्व ही राज्य नोडल एजेंसी ने पूरा समन्वय बना लिया है. साफ्टवेयर में हुए बड़े बदलाव के लिए सभी साफ्टवेयर इंजीनियरों के मोबाइल नंबर अस्तपालों को पूर्व से ही मुहैया कराए गए हैं. अस्पतालों और मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत मदद उपलब्ध कराई जा रही है. राशनकार्ड के अलावा समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 के हितग्राहियों को योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा.
चलन में रहेंगे पूर्व में बने ई-कार्ड
योजना लागू होने से पूर्व ही आस्पतालों और कियोस्क केन्द्रों में ई-कार्ड बनाने का काम चल रहा था, जो कि अब भी जारी है. पूर्व में बने हुए ई-कार्ड में किसी तरह की दिक्कत आने पर अस्पतालों और कियोस्क केन्द्रों में ई-कार्ड में बदलाव करते हुए नए कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.