ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय - Now ambulances will not be able to charge more

एंबुलेंस और निजी वाहन संचालकों की मनमानी की शिकायतों के बीच रायपुर जिला प्रशासन ने गाड़ियों का रेट तय कर दिया है. इससे कोरोना मरीजों और उनके परिजनों को राहत मिलेगी. दरअसल लगातार शिकायत मिल रही थी कि एंबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियां कोरोना मरीजों और शवों को ले जाने के लिए मनमाना किराया वसूल रही हैं.

Rate of vehicles carrying corona patients and dead bodies fixed
कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:07 AM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच एंबुलेंस संचालक कोरोना पेशेंट्स और उनके परिजनों से मनमाना किराया वसूल कर रहे थे. वहीं ये भी शिकायत आई थी कि शव ले जाने के लिए भी वाहन चालक ज्यादा कीमत ले रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 के मरीजों या शवों के ले जाने वाले वाहनों का रेट तय किया है. रायपुर में किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया गया है. अब एंबुलेंस और निजी वाहन संचालक द्वारा मनमानी नहीं कर सकेंगे.

Rate of vehicles carrying corona patients and dead bodies fixed
कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

टेंपो ट्रैवलर फोर्स टाटा विंगर और उसके समतुल्य गाड़ियों का किराया आधा दिन, 6 घंटे और 50 किलोमीटर तक 1100 रुपए, वहीं प्रतिदिन 100 किलोमीटर तक 2000 रुपए तय किया गया है. इससे अधिक गाड़ी चलने पर ₹14 प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना होगा.

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

टाटा सूमो, एंबुलेंस, बोलेरो और उसके समतुल्य वाहनों का किराया आधे दिन के लिए 50 किलोमीटर तक ₹900 और 1 दिन के लिए 100 किलोमीटर तक का किराया 1600 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त गाड़ी चलने पर ₹10 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में 24 घंटे हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन, कई राज्यों को भेजी जा रही 'जिंदगी'

तय किया गया किराया

मारुति ओमनी, ईईको वैगनआर और उसके समतुल्य वाहन के लिए आधा दिन और 6 घंटे 50 किलोमीटर तक का किराया ₹600 निर्धारित किया गया है. एक दिन के लिए 100 किलोमीटर तक के लिए 1100 रुपए, इसके अलावा अतिरिक्त किलोमीटर चलने पर ₹8 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है. राज्य में सोमवार को कोरोना से 216 मरीजों की मौत हुई थी वहीं मंगलवार 236 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर10,995
बलौदाबाजार9740
दुर्ग8356

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच एंबुलेंस संचालक कोरोना पेशेंट्स और उनके परिजनों से मनमाना किराया वसूल कर रहे थे. वहीं ये भी शिकायत आई थी कि शव ले जाने के लिए भी वाहन चालक ज्यादा कीमत ले रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन द्वारा कोविड 19 के मरीजों या शवों के ले जाने वाले वाहनों का रेट तय किया है. रायपुर में किलोमीटर के हिसाब से किराया तय किया गया है. अब एंबुलेंस और निजी वाहन संचालक द्वारा मनमानी नहीं कर सकेंगे.

Rate of vehicles carrying corona patients and dead bodies fixed
कोरोना मरीजों और शव को ले जाने वाले वाहनों का रेट तय

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

टेंपो ट्रैवलर फोर्स टाटा विंगर और उसके समतुल्य गाड़ियों का किराया आधा दिन, 6 घंटे और 50 किलोमीटर तक 1100 रुपए, वहीं प्रतिदिन 100 किलोमीटर तक 2000 रुपए तय किया गया है. इससे अधिक गाड़ी चलने पर ₹14 प्रति किलोमीटर के हिसाब से अतिरिक्त किराया देना होगा.

छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों का हो रहा कोरोना टेस्ट

टाटा सूमो, एंबुलेंस, बोलेरो और उसके समतुल्य वाहनों का किराया आधे दिन के लिए 50 किलोमीटर तक ₹900 और 1 दिन के लिए 100 किलोमीटर तक का किराया 1600 रुपए निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त गाड़ी चलने पर ₹10 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

छत्तीसगढ़ के इस प्लांट में 24 घंटे हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन, कई राज्यों को भेजी जा रही 'जिंदगी'

तय किया गया किराया

मारुति ओमनी, ईईको वैगनआर और उसके समतुल्य वाहन के लिए आधा दिन और 6 घंटे 50 किलोमीटर तक का किराया ₹600 निर्धारित किया गया है. एक दिन के लिए 100 किलोमीटर तक के लिए 1100 रुपए, इसके अलावा अतिरिक्त किलोमीटर चलने पर ₹8 प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा.

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 14,893 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 236 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.14,434 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,19,068 पहुंच गई है. राज्य में सोमवार को कोरोना से 216 मरीजों की मौत हुई थी वहीं मंगलवार 236 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

राज्य के टॉप 3 जिले में एक्टिव केस

रायपुर10,995
बलौदाबाजार9740
दुर्ग8356
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.