रायपुर: पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद निलंबित कर दिया गया है. जांजगीर-चांपा में महिला ने पूर्व कलेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव आरपी मंडल को तत्काल संबंधित अधिकारी को निलंबित करने और पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तरीय दल के कराने के निर्देश दिए.
बता दें कि जांजगीर-चांपा के पूर्व कलेक्टर पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर महिला ने बलात्कार, अश्लील मैसेज भेजने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. केस कोतवाली थाना पुलिस ने दर्ज किया है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति को नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया गया.
पढ़ें- जांजगीर-चांपा: पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक पर रेप का आरोप, केस दर्ज
पीड़िता ने बुधवार शाम कोतवाली थाने पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दर्ज कराया और साक्ष्य के रूप में फोटो सहित कुछ ऑडियो प्रस्तुत किए. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए पूर्व कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.