रायपुरः राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में छत्तीसगढ़ और हरियाणा के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले का रविवार को तीसरा दिन है. जिसमें हरियाणा की टीम ने 209 रन पर 6 विकेट गवां दिया है. इस मुकाबले का पहला दिन तेज बारिश की वजह से रुक गया था.
दूसरे दिन जब मैच शुरू हुआ तब बारिश की वजह से पिच में नमी थी, जिसकी वजह से पूरे दिन मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा. दूसरे दिन के खत्म होने तक हरियाणा की टीम ने 123 रन और छत्तीसगढ़ की टीम 119 रन पर ऑल आउट हो गई थी.
मैच के पहला इनिंग का हाल
हरियाणा की ओर से पहली इनिंग में सबसे ज्यादा अजित चहल ने 34 रन बनाया और सबसे ज्यादा 4 विकेट हर्षल पटेल ने लिया. छत्तीसगढ़ भी पहली इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और पूरी टीम 119 रन पर ही ढेर हो गई. पहले इनिंग में छत्तीसगढ़ की ओर से विशाल कुशवाह ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाया और पंकज राव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटका है.
मैच का दूसरा इनिंग
मैच के तीसरा दिन का मुकाबला खत्म होने तक हरियाणा ने 209 रन पर 6 विकेट खो चुकी है. अब तक खेले गए मैच में हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा 55 रन एन सैनी ने बनाया है. वहीं छत्तीसगढ़ की तरफ से दूसरे इनिंग में सबसे ज्यादा 3 विकेट विशाल कुशवाहा ने लिया है.