रायपुर : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने गुरुवार को राज्यसभा में अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है.
उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और माफियाओं को खुली छूट मिली हुई है. राज्य के बलरामपुर की पांगन नदी समेत अन्य नदियों में अवैध रेत खनन का कारोबार फल फूल रहा है.
'पर्यावरण का नुकसान'
रामविचार नेताम ने कहा कि 'माफियाओं के माध्यम से कांग्रेस सरकार करोड़ों रुपए जमा कर रहीं है. अवैध खनन की वजह से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. अवैध उत्खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए.'
'चरम पर है अवैध खनन'
इसके साथ ही उन्होंने सदन में कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में अवैध खनन चरम पर है और यही वजह है कि आयकर विभाग की ओर से प्रदेश में रसूकदारों पर की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नकदी जब्त हुई है'.