रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. यह कहना है सरकार का. इस विवाद के खत्म होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि "तुम्हीं ने दर्द दिया, तुम्हीं दवा दोगे”. रमन सिंह ने इस मामले पर विधानसभा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस पूरे घटना को लेकर विधानसभा के अंदर स्पीकर ने व्यवस्था दी थी. बृहस्पति सिंह ने खेद व्यक्त किया है मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का भी बयान आ गया.
इस मामले में रमन सिंह ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ऐसे में किससे इलाज की बात करें. जब दर्द और दवा देने वाले एक ही लोग हैं. अब उन सभी लोगों ने क्षमा मांग लिया है, तो हमको क्या?
बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री और बृहस्पति के बीच चल रहे विवाद को शांत करने के दावे सरकार की ओर से किए जा रहे हैं. लेकिन यह दावे कितने सच हैं और कितने झूठें हैं, इसका पता तो आने वाले समय में ही लगेगा.
क्या था मामला?
शनिवार रात कांग्रेस विधायक के काफिले पर अंबिकापुर में पत्थर से हमला हुआ था. इसे लेकर बृहस्पति सिंह का बयान आया था कि, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया है. क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले मीडिया में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की थी और उनके द्वारा अच्छे काम किए जा रहे थे. इसके चलते उन्हें 20-25 सालों तक कोई सत्ता से हटा नहीं सकता. इसको लेकर शायद सिंहदेव के लोग नाराज थे. इसके बाद उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर मेरा मर्डर करा कर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो उन्हें मुबारक. इसी मामले पर सदन में हंगामा हुआ. विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन इस विवाद का पटाक्षेप हो गया.