रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. एक तरफ जहां पूर्व सीएम ने धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार को घेरा, तो वहीं राफेल को लेकर भी तंज कसा. इस दौरान रमन ने कहा कि अश्लील सीडी कांड जैसे मामले में जेल जाने वाले भूपेश बघेल वीर सावरकर पर कमेंट कर रहे हैं.
पूर्व सीएम रमन ने कहा कि भूपेश बघेल दवा लेने की तरह दिन में 3 बार मेरा नाम सुबह, दोपहर और शाम लेते हैं. रमन ने आयुष्मान भारत योजना के बहाने भी राज्य सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा 'आयुष्मान भारत केंद्र की योजना है. इस योजना को लेकर राज्य की सरकार कई तरह के कंडीशन लगा रही है'.
पढ़ें : 'टापू पर फंसे बंदरों का रख रहे खास ख्याल, रेस्क्यू में जुटा है विभाग'
पूर्व सीएम ने धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि, 'धान खरीदी को लेकर सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. सरकार को 15 नवंबर से धान खरीदना चाहिए था. इसे लेकर भाजपा ने पूरे प्रदेश में धरना दिया है'. रमन ने कहा कि, 'धान खरीदी को लेकर जवाब देने का काम भूपेश सरकार का है, ये खुद ही सवाल करते हैं'.