रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. रमन सिंह ने राज्य में कोरोना से हुए मौतों पर बघेल सरकार को घेरा है. उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना से मौतों के आंकड़े (Death toll from corona) को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के जो आंकड़े स्वास्थ्य विभाग (Health Department Chhattisgarh) जारी करता है और जो मृत्यु प्रमाण जारी किए जाते हैं. दोनों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
इसी आधार पर रमन सिंह ने कहा है कि विभाग कोरोना से मौत के सही आंकड़ों को नहीं बता रही है. उन्होंने कहा कि मई में 693 मौतों की जानकारी दी गई, जबकि रायपुर नगर निगम ने 3972 मौत के सर्टिफिकेट जारी किए हैं. इसमें 3318 मौतों का बड़ा फर्क है. जो कई सवाल खड़े करता है.
'छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों के सरकारी आंकड़े कम, 5 गुना से ज्यादा लोग मरे'
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि मई से लेकर बीते पांच महीने के मौत के आंकड़े जारी किए गए हैं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से 2377 मौतें हुई है जबकि डेथ सर्टिफिकेट जो नगर निगम ने बांटे हैं उनकी संख्या 7709 है.
इन आंकड़ों में 5 हजार से अधिक की गड़बड़ी और झोल है. साल 2020 में मौत के सरकारी आंकड़े 9500 थे. जबकि 2021 में यहां 7500 डेथ सर्टिफिकेट जारी हुए हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने मांग करते हुए कहा कि आंकड़ों के संबंध विभाग का स्पष्ट मत सामने आना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि मौत के आंकड़ों में जो विसंगति है, वह पहले नहीं दिखी, फिर आज क्यों? उन्होंने साफ कहा है कि राज्य सरकार मौत के आंकड़ों को छुपाने की साजिश कर रही है.