रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की शुरू की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना को अन्याय योजना बताया है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान योजना की शुरुआत में ही किसानों को पूरी राशि एक साथ दे देना चाहिए. कोरोना महामारी के समय किसानों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. रमन ने कहा कि बची राशि को देने के लिए अब नई योजना बना दी गई.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'इनका चुनाव घोषणा पत्र ही पर्याप्त था. जनता से इन्होंने 2500 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का वादा किया था. इसे पूरा करने के लिए जिस तरह से किसान न्याय योजना का नाम दिया है. राजीव गांधी की शहादत पर बड़ा शो कर रहे हैं. जब इन्होंने घोषणा की थी उसके हिसाब से किसानों को पूरा पैसा मिल जाना चाहिए था, उसे भी टुकड़ों में दिया जा रहा है'.
पढ़ें- 4 साल में हम छत्तीसगढ़ के माथे से गरीब राज्य होने का कलंक मिटाएंगे: CM बघेल
'एक साथ दी जानी चाहिए राशि'
रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि, 'एक चौथाई अभी दे रहे हैं, फिर एक चौथाई बाद में देंगे, फिर दो और किस्तों में देंगे. किसानों को पूरी राशि कब मिलेगी? उन्होंने कहा कि किसानों को अभी पैसों की जरूरत है. बीज खाद लेना है. किसानी करनी है. अच्छा होता कि उन्हें एकमुश्त पैसा दे दिया जाता. टुकड़ों में राशि देने से किसान उसका पूरा उपयोग नहीं कर पाएगा. किसानों को उसका कोई फायदा नहीं मिलेगा'.