रायपुर: राजनांदगांव के मानपुर में हुई नक्सल घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता मिली है, लगातार एनकाउंटर होते रहे, तो नक्सलियों को भगाने में सफलता मिलेगी.
पूर्व सीएम ने कहा कि, 'राजनांदगांव जिले के मानपुर थाने के अंतर्गत परदोली गांव में पुलिस को सूचना मिली कि 7- 8 नक्सलियों का समूह वहां रुका हुआ है. इस सूचना के आधार पर मानपुर थाने के इंचार्ज श्याम किशोर के साथ 28 जवानों का दल वहां पहुंचा. पुलिस के पहुंचने से नक्सलियों में भागदौड़ मची और दोनों तरफ से लगातार फायरिंग होती रही. नतीजा ये निकला कि एक बहुत बड़ी सफलता पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली'.
पढ़ें : मदनवाड़ा एनकाउंटरः 4 नक्सली ढेर, लड़ते-लड़ते शहीद हुए टीआई श्याम किशोर शर्मा
रमन सिंह ने कहा कि, 'ये वही मदनपुर है, जहां 2009 में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस समय के तात्कालिक एसपी चौबे और 28 जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे. उस वक्त एसपी चौबे नक्सलियों की ओर से लगाए गए एम्बुश के जाल में फंस गए और वे शहीद हो गए'.
'शहीद श्याम किशोर की बहादुरी को सलाम'
उन्होंने कहा कि, 'जवान श्याम किशोर जो शहीद हुए, वो उस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों से काफी तेजी से निपटते थे. नक्सलियों की सूचना मिलते ही वे वहां पहुंचे और बड़ी सफलता मिली है. Ak 47 और एसएलआर 2 जब्त किया गया. शहीद श्याम किशोर शर्मा की बहादुरी को सलाम करता हूं. हम सब के लिए गौरव का विषय है, लगातार एनकाउंटर होते रहे तो नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफलता मिलेगी'.