ETV Bharat / state

raman singh statement on modi cabinet: दिल्ली जाने का इरादा नहीं, मैं छत्तीसगढ़ में अच्छा लगता हूं: रमन सिंह

मोदी कैबिनेट में रमन सिंह को जगह मिलने की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. हालांकि इन चर्चाओं को लेकर आज डॉक्टर रमन सिंह ने यह बात साफ कर दी है की उनका दिल्ली जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह छत्तीसगढ़ में ही अच्छे लगते हैं. raman singh targets congress

raman singh statement on joining modi cabinet
मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर रमन सिंह का बयान
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:23 PM IST

मोदी कैबिनेट को लेकर रमन सिंह का बयान

रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने चौपाटी के मुद्दे पर शनिवार को रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मोदी कैबिनेट में शामिल होने और दिल्ली जाने को लेकर सवाल पूछा तो रमन सिंह ने कहा कि "मैं छत्तीसगढ़ में अच्छा लगता हूं. छत्तीसगढ़ मुझे अच्छा लगता है. अभी मेरा कोई दिल्ली जाने का इरादा नहीं है." कांग्रेस नेताओं की ओर से शुभकामनाओं को लेकर रमन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस के नेता यही चाहते हैं मैं दिल्ली जाऊं. लेकिन मेरा दिल्ली जाने का इरादा नहीं है और भी बहुत सारे योग्य नेता हैं उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में स्थान मिल सकता है."

कांग्रेस प्रभारी को बोलना पड़ रहा सम्मान दो: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देश जारी करने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में किसी को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी को कहना पड़ रहा है कि सम्मान दो उसका मतलब लोग कितने अपमानित हो रहे हैं." उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अनुशासन को लेकर भी निशाना साधा.

चौपाटी निर्माण का मुद्दा थमा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चौपाटी निर्माण का मुद्दा लगातार तूल पकड़ा रहा था. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने आंदोलन को खत्म कर दिया है. रमन सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा है वो जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: 5G internet service in Chhattisgarh: छत्तीसगढ में 5G इंटरनेट सेवा, सीएम ने किया शुभारंभ

कांग्रस पर तंज: चौपाटी धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "रायपुर नगर निगम के पार्षद और हमारी टीम केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने गई थी. नेताओं ने उसने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले पर जांच का आश्वासन दिया है. जल्द ही केंद्र से जांच की टीम आएगी और इस मामले में जांच करेगी. तब दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आ जाएगा."

मोदी कैबिनेट को लेकर रमन सिंह का बयान

रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने चौपाटी के मुद्दे पर शनिवार को रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मोदी कैबिनेट में शामिल होने और दिल्ली जाने को लेकर सवाल पूछा तो रमन सिंह ने कहा कि "मैं छत्तीसगढ़ में अच्छा लगता हूं. छत्तीसगढ़ मुझे अच्छा लगता है. अभी मेरा कोई दिल्ली जाने का इरादा नहीं है." कांग्रेस नेताओं की ओर से शुभकामनाओं को लेकर रमन सिंह ने कहा कि "कांग्रेस के नेता यही चाहते हैं मैं दिल्ली जाऊं. लेकिन मेरा दिल्ली जाने का इरादा नहीं है और भी बहुत सारे योग्य नेता हैं उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में स्थान मिल सकता है."

कांग्रेस प्रभारी को बोलना पड़ रहा सम्मान दो: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के निर्देश जारी करने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में किसी को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रभारी को कहना पड़ रहा है कि सम्मान दो उसका मतलब लोग कितने अपमानित हो रहे हैं." उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अनुशासन को लेकर भी निशाना साधा.

चौपाटी निर्माण का मुद्दा थमा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चौपाटी निर्माण का मुद्दा लगातार तूल पकड़ा रहा था. इस मुद्दे पर बीजेपी ने रायपुर से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन किया. केंद्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस मुद्दे पर जांच का आश्वासन दिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने आंदोलन को खत्म कर दिया है. रमन सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा है वो जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें: 5G internet service in Chhattisgarh: छत्तीसगढ में 5G इंटरनेट सेवा, सीएम ने किया शुभारंभ

कांग्रस पर तंज: चौपाटी धरना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "रायपुर नगर निगम के पार्षद और हमारी टीम केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मिलने गई थी. नेताओं ने उसने स्मार्ट सिटी लिमिटेड की लापरवाही और भ्रष्टाचार की शिकायत की है. मैंने केंद्रीय मंत्री से बातचीत की है. उन्होंने इस मामले पर जांच का आश्वासन दिया है. जल्द ही केंद्र से जांच की टीम आएगी और इस मामले में जांच करेगी. तब दूध का दूध और पानी का पानी सब सामने आ जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.