रायपुर : सेंट्रल जोनल कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसके बाद वो दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की बात कही. साथ ही देश में CAA को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है उसे दूर करने पर विशेष रूप से जोर दिया. साथ ही इस एक्ट के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया'.
रमन ने बताया कि बीजेपी ऑफिस में शाह ने कहा कि, 'देश में कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी भ्रम फैला रही है. राहुल गांधी CAA को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. वे CAA की एक भी ऐसी लाइन बताएं जो किसी की भी नागरिकता को समाप्त करने के लिए हो. कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम फैलाकर देश में अशांति फैला रही है'.
'एकजुटता बनाए रखें'
रमन ने बताया कि, शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी कार्यकर्ताओं की ताकत से हम लोकसभा में 9 सीट जीत कर आए. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि, 'एकजुटता बनाए रखें तो छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को कोई पराजित नहीं कर सकता.