रायपुर : छत्तीसगढ़ में सीएम के चुनाव को लेकर बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है.जिसमें केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम छत्तीसगढ़ आएंगे. ये तीनों ही नेता नवनिर्वाचित विधायकों से रायशुमारी करने के बाद दिल्ली प्रस्थान करेंगे.जहां पर केंद्रीय समिति के सामने सीएम पद का नाम ऐलान होगा.
अभी सीएम का नाम फाइनल नहीं : वहीं बीजेपी से सीएम फेस को लेकर लेकर डॉ रमन ने कहा कि अभी किसी का भी नाम फाइनल नहीं हुआ है. जब तक राय मशविरा नहीं होगा. तब तक कहना मुश्किल है, अभी सभी नाम चर्चा में है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर सरकार गठन किए जाने के सवाल पर डॉ रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार से बेहतर रिजल्ट आएंगे. 11 की 11 सीटें जीतेंगे, इस बड़े लक्ष्य को लेकर सरकार का गठन किया जा रहा है.
ईवीएम गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस पर पलटवार : वहीं कांग्रेस के कई नेता छत्तीसगढ़ में मिली करारी हार की वजह ईवीएम को मान रहे हैं.जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं. ईवीएम पर भूपेश बघेल के बयान पर डॉ रमन ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा कि जहां कांग्रेस जीतती है. वहां चुनाव में कोई गड़बड़ी नहीं होती. जहां कांग्रेस पीट जाती है. वहां इन्हें शंका, कुशंका होने लगती है. बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं, बीजेपी निष्पक्ष है.नई तकनीकी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. ईवीएम से किसी को कोई दिक्कत नहीं है,यह हार का बहाना ढूंढते हैं. बीजेपी कभी हार और जीत में कारण नहीं ढूंढती है.
छत्तीसगढ़ महतारी का सम्मान हर किसी के दिल में : इसके अलावा रमन सिंह ने बीजेपी के पोस्टर में छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर ना होने पर भी बयान दिया है. रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति सम्मान राजनीतिक पार्टी की सीमा से हटकर है.छत्तीसगढ़ के लोगों के मन में छत्तीसगढ़ महतारी का स्थान है.