ETV Bharat / state

सीएम को लखीमपुर का दर्द है पर सिलगेर की चिंता नहीं : रमन - डॉ. रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman singh) दुर्ग जेल पहुंचे हैं. यहां वे कवर्धा हिंसा(Kawardha violence) के मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में रखे गए 77 बंदियों से मुलाकात कर रहे हैं.

Raman Singh reached Central Jail to meet the accused of Kawardha violence
कवर्धा हिंसा के आरोपियों से मिलने सेंट्रल जेल पहुंचे रमन सिंह
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 6:16 PM IST

दुर्ग: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman singh) दुर्ग जेल पहुंचे हैं. यहां वे कवर्धा हिंसा (Kawardha violence) के मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में रखे गए 77 बंदियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान जिले के भाजपा कार्यकर्ता जेल परिसर में मौजूद है. दुर्ग रवाना होने से पहले रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (Bhupesh baghel) यूपी जाकर 50 लाख रुपए दे रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा वो नहीं समझ पा रहे. यहां पर किसान आत्महत्या कर रहा है, सिलगेर जैसी घटना होती है, लेकिन वहां उनसे कोई मिलने नहीं जाता.उन्होंने कहा कि यूपी में घटना होती तो वहां जाकर 50 लाख रुपए देते हैं. यहां के आदिवासियों के ऊपर गोली चली, 3 लोग मारे गए, पंडो मारे गए, 30-40 लिखित रिकॉर्ड में है. ये उनके लिए पैसा देने के लिए तैयार नहीं है और 50 लाख वहां जाकर बांट रहे हैं सिर्फ और सिर्फ राजनीति किया जा रहा है.

कांग्रेस देश में लड़ रही है अस्तित्व की लड़ाई

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को लग रहा है कि चुनाव के समय जितना ज्यादा नाटक कर सकते हैं कर ले. लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका पिछले बार जैसा हालत होगा. 10 से ऊपर वह पहुंच ही नहीं सकती. पूरे देश में कांग्रेस की जो हालत है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस देश में महज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.

अपने राज्य को छोड़ सीएम दूसरे राज्य में बांट रहे पैसा

डॉ. रमन सिंह ने लखीमपुर मामले में कांग्रेस सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि लखीमपुर के लिए बड़ी पीड़ा हो रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए सरकार कुछ तो करें. किसान आत्महत्या कर रहा है, उसके लिए कोई जाकर संवेदना व्यक्त नहीं करते हैं. उनसे मिलने प्रियंका गांधी और हमारे मुख्यमंत्री नहीं जाते हैं. जब सिलगेर की घटना होती है, तो वहां कोई पीड़ा व्यक्त करने नहीं आता.

दुर्ग: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह (Raman singh) दुर्ग जेल पहुंचे हैं. यहां वे कवर्धा हिंसा (Kawardha violence) के मामले में केंद्रीय जेल दुर्ग में रखे गए 77 बंदियों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान जिले के भाजपा कार्यकर्ता जेल परिसर में मौजूद है. दुर्ग रवाना होने से पहले रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (Bhupesh baghel) यूपी जाकर 50 लाख रुपए दे रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा वो नहीं समझ पा रहे. यहां पर किसान आत्महत्या कर रहा है, सिलगेर जैसी घटना होती है, लेकिन वहां उनसे कोई मिलने नहीं जाता.उन्होंने कहा कि यूपी में घटना होती तो वहां जाकर 50 लाख रुपए देते हैं. यहां के आदिवासियों के ऊपर गोली चली, 3 लोग मारे गए, पंडो मारे गए, 30-40 लिखित रिकॉर्ड में है. ये उनके लिए पैसा देने के लिए तैयार नहीं है और 50 लाख वहां जाकर बांट रहे हैं सिर्फ और सिर्फ राजनीति किया जा रहा है.

कांग्रेस देश में लड़ रही है अस्तित्व की लड़ाई

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी को लग रहा है कि चुनाव के समय जितना ज्यादा नाटक कर सकते हैं कर ले. लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका पिछले बार जैसा हालत होगा. 10 से ऊपर वह पहुंच ही नहीं सकती. पूरे देश में कांग्रेस की जो हालत है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस देश में महज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.

अपने राज्य को छोड़ सीएम दूसरे राज्य में बांट रहे पैसा

डॉ. रमन सिंह ने लखीमपुर मामले में कांग्रेस सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि लखीमपुर के लिए बड़ी पीड़ा हो रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए सरकार कुछ तो करें. किसान आत्महत्या कर रहा है, उसके लिए कोई जाकर संवेदना व्यक्त नहीं करते हैं. उनसे मिलने प्रियंका गांधी और हमारे मुख्यमंत्री नहीं जाते हैं. जब सिलगेर की घटना होती है, तो वहां कोई पीड़ा व्यक्त करने नहीं आता.

Last Updated : Oct 11, 2021, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.