ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रमन सिंह ने की पत्रकारों को पहले वैक्सीन लगाने की मांग - chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगवाने की मांग की है. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकारों को फ्रंट लाइन वारियर्स घोषित करने को कहा है.

Raman Singh wrote a letter to Chief Minister Bhupesh Baghel
रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:25 PM IST

Updated : May 7, 2021, 12:00 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश के पत्रकारों का वैक्सीनेशन कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करके भी अनुरोध किया है. रमन सिंह ने लिखा है, 'हमारे पत्रकार साथी इस संकट के समय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले हमारे पत्रकार मित्रों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करें, साथ ही टीकाकरण में भी उन्हें और उनके परिवारों को प्राथमिकता दें.'

Raman Singh wrote a letter to Chief Minister Bhupesh Baghel
रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

देशभर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके सभी पत्रकार इस विपरीत हालात में काम कर रहें हैं. देश में मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे कई राज्यों ने मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाइन वारियर्स मानकर वैक्सिनेशन भी करवा दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अभी तक पत्रकारों के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

विधायक गुलाब कमरो ने भी मुख्यमंत्री के लिखा पत्र

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को प्रेषित अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जानकारी लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों सहित लोगों को स्थिति से अवगत कराते हैं, उन्हें जागरूक करते हैं. ऐसी स्थिति में पत्रकारों को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य संपादन कर रहे पत्रकार साथियों को भी फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिए जाने की मांग की है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर प्रदेश के पत्रकारों का वैक्सीनेशन कराने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करके भी अनुरोध किया है. रमन सिंह ने लिखा है, 'हमारे पत्रकार साथी इस संकट के समय में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. विपरीत परिस्थितियों में काम करने वाले हमारे पत्रकार मित्रों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित करें, साथ ही टीकाकरण में भी उन्हें और उनके परिवारों को प्राथमिकता दें.'

Raman Singh wrote a letter to Chief Minister Bhupesh Baghel
रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

देशभर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई मीडियाकर्मियों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके सभी पत्रकार इस विपरीत हालात में काम कर रहें हैं. देश में मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसे कई राज्यों ने मीडियाकर्मियों को फ्रंट लाइन वारियर्स मानकर वैक्सिनेशन भी करवा दिया है, लेकिन छत्तीसगढ़ ने अभी तक पत्रकारों के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

आंध्र प्रदेश के नए कोरोना स्ट्रेन से हड़कंप, बस्तर कलेक्टर ने ली टास्क फोर्स की बैठक

विधायक गुलाब कमरो ने भी मुख्यमंत्री के लिखा पत्र

सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को प्रेषित अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि कोरोना महामारी के संकटकाल में भी पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जानकारी लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों सहित लोगों को स्थिति से अवगत कराते हैं, उन्हें जागरूक करते हैं. ऐसी स्थिति में पत्रकारों को भी संक्रमण का खतरा बना रहता है. मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से विधायक गुलाब कमरो ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य संपादन कर रहे पत्रकार साथियों को भी फ्रंटलाइन वारियर्स का दर्जा देकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिए जाने की मांग की है.

Last Updated : May 7, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.