रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के सामने आत्मदाह करने वाले युवक हरदेव सिन्हा ने 24 दिनों के इलाज के बाद मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया है. हरदेव की मौत के बाद एक ओर जहां विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोपों की बारिश की है, तो वहीं कांग्रेस ने भी रमन सिंह के ट्वीट पर रिट्वीट कर उन्हें 'पापी रमन' कहा है.
हरदेव की मौत पर रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि 'कांग्रेस की कुनीति, कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी'. आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को भूपेश सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही'.
उन्होंने राहुल गांधी से प्रश्न कर पूछा है कि बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है?
कांग्रेस का ट्वीट-
रमन सिंह के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पलटवार किया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि 'रमन सिंह, अगर आंखों में जरा सी भी शर्म बची है, जरा सी भी हिम्मत है, तो जवाब दें कि हरदेव सिन्हा ने 29 मार्च 2017 को जो आवेदन क्रमांक 2017/848 आपको दिया था, आपने उस पर क्या किया'. कांग्रेस ने रमन सिंह को ट्वीट कर 'पापी रमन' कहा है.
पढ़ें: #JusticeForHardev हैशटैग के साथ मंत्री रेणुका सिंह ने किया ट्वीट, रमन ने सरकार को बताया कपटी
इलाज के दौरान मौत
बता दें कि 29 जून को सीएम भूपेश बघेल के घर के सामने धमतरी के रहने वाले हरदेव ने खुद को आग लगा ली थी. हरदेव सीएम से मिलने पहुंचा था. मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था. आनन-फानन में परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक युवक काफी झुलस गया था. इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था. हरदेव को इलाज के लिए पहले अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.