रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को होना है. चुनाव प्रचार प्रसार बुधवार की शाम 5 बजे थम जाएगा. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. रमन सिंह ने 15 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को सबसे बड़ी डकैती बताया.साथ ही आरोप लगाए कि इस घोटाले में मुख्यमंत्री सहित पूरा सचिवालय शामिल है.
घोटाले में पूरा सचिवालय शामिल : शराब की दुकान में 40% बिना हॉल मार्क के शराब बेचना, नकली शराब के काम को रमन सिंह ने चोरी और डकैती बताया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में 15 हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला होने की बात कही.इस दौरान रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया.
"यह चोरी नहीं बल्कि डकैती है. सरकार के खाते में मुख्यमंत्री डकैती करेगा तो कौन बचाएगा.20 दिन के मुख्यमंत्री हैं.जाते-जाते जो भी बोल दे वह सब ठीक है. उनकी घोषणा कोई मायने नहीं रखती. जाते-जाते ट्रेन छूटने के समय में भूपेश बघेल घोषणाएं कर रहे हैं."- रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी
पहले चरण में बीजेपी आगे : प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है.पहले चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ के हालात में परिवर्तन हुआ है. राजनांदगांव और बस्तर के इलाके में 20 सीटों पर चुनाव हुए हैं.उसमें 14 से अधिक सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे हैं.दूसरे चरण में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को अग्रसर है.
कांग्रेस ने किया गंगाजल का अपमान : रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने गंगाजल का मान नहीं रखा गंगाजल का अपमान किया है. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं कांग्रेसियों से क्या उम्मीद करेगी. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 500 रुपए प्रति महीना देने का वादा किया था. लेकिन 5 साल बाद भी उन वादों को सरकार ने पूरा नहीं किया.
सरकार बनते ही मिलेगा धान के 2 साल का बोनस : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि सरकार बनते ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर किसानों के धान का 2 साल का बोनस 4200 उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने जो गारंटी दी है, उन गारंटियों को एक-एक बिंदुओं को सरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में पूरा किया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मनेन्द्रगढ़, खड़गवां, सामरी और बिल्हा विधानसभा जैसे क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे.