रायपुर: कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) की घोषणा पत्र क्रियान्वयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सरकार के अब तक के कामों की जानकारी दी. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) ने बताया कि सरकार ने जन घोषणा पत्र के 36 में से 24 वादे पूरे कर लिए हैं. समिति ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की भूपेश बघेल सरकार के कामकाज की भरपूर सराहना भी की. लेकिन इस तारीफ पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने सवाल खड़े कर दिए, जिस पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.
पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने ट्वीट किया कि झूठ का दूसरा नाम कांग्रेस हो गया है. एक बार फिर से गंगाजल हाथ में लेकर भूपेश बघेल जी को कसम खाकर बताना चाहिए कितने वादे पूरे हो गए हैं अब तक ? क्योंकि जनता भी पूछ रही है जो 24 वादे पूरे हो गए, उसका लाभ कौन से ग्रह के लोगों को मिला ? क्योंकि छत्तीसगढ़ में तो ऐसा कुछ हुआ नहीं है.
रमन सिंह का ट्वीट-
रमन सिंह के ट्वीट का जवाब कांग्रेस ने एक के बाद एक ट्वीट कर दिया है. पार्टी ने ट्वीट किया 'वो जो दो-चार पूर्व मंत्री आपके साथ बैठकर चाय पीते हैं, वो 'जनता' नहीं हैं डॉक्टर साहब. वे राजनीतिक बेरोजगार हैं. छत्तीसगढ़ की सारी योजनाएं छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ही हैं. अब स्विस बैंक नाम का कोई ग्रह यहां नहीं है. गंगाजल को तो आपके मंत्री 'नाली का पानी' कहते हैं. और हां डॉक्टर साहब, आपके 36,000 करोड़ के नान घोटाले पर 36 वादे हमारे हमारी जनता से हैं. 24 पूरे हो गए. डेढ़ दशक की सत्ता का अहंकार और कारनामों की धुंध चश्मे से हटाएंगे चो धीरे-धीरे सब नजर आएगा.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक लिस्ट भी शेयर की है. कांग्रेस ने ट्वीट किया 'इस लिस्ट में शुरुआती 2 नाम पढ़ लीजिए, पहचानते हैं ? नहीं ? पहला आपके पुत्र अभिषेक सिंह हैं. दूसरा आप स्वयं हैं. आपका नाम रमन सिंह है और आप इसी 'ग्रह' के हैं. और हा्ं, आप अब 'जनता' हैं, मुख्यमंत्री नहीं रहे. गंगाजल लेकर कहेंगे कि हमें योजनाओं का लाभ नहीं मिला ? इस सूची में अभिषेक सिंह के नाम पर 134 क्विंटल धान बेचने का जिक्र है और उसके एवज में किसान न्याय योजना के तहत कुल 91,790 रुपए का भुगतान किया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा 148 क्विंटल धान बेचने का जिक्र किया गया है. इसके एवज में उन्हें 1,01,380 रुपये के भुगतान किया गया है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र पार्टी के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में तैयार हुआ है. प्रदेश की जनता की जरूरत जानने के लिए पार्टी के प्रभारी महामंत्री पीएल पुनिया और बतौर प्रदेश अध्यक्ष वे पूरे प्रदेश का दौरा करते रहे. चुनाव से पहले ये घोषणा पत्र वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में तैयार किया गया. बघेल ने कहा कि राहुल गांधी की मंशा के अनुसार किसानों की कर्जमाफी का बड़ा फैसला किया गया.
समिति ने थपथपाई भूपेश बघेल की पीठ
छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज की सारी जानकारियों के बाद समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ है. छत्तीसगढ़ सरकार जिस तरह से काम कर रही है वह देश में एक मिसाल है. सुरजेवाला ने भी भूपेश बघेल सरकार के जनहितैषी कामों की तारीफ करते हुए कहा कि देश के लिए एक मॉडल है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल की सरकार ने जन घोषणा पत्र के 36 वादों में से 24 को पूरा कर मिसाल कायम की है. मुख्यमंत्री बघेल देश के लिए रोल मॉडल बने हैं.