रायपुर: छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फोरम और इंडिया फाउंडेशन की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में मुख्य रूप से बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और आरएसएस के सीनियर लीडर राम माधव शामिल हुए. इस आयोजन में राम माधव ने अपनी किताब 'बिकॉज इंडिया कम फर्स्ट' पर चर्चा की. वहीं उन्होंने नक्सल समस्या और इसके खिलाफ रणनीति को लेकर भी चर्चा की है. साथ ही छत्तीसगढ़ के युवाओं की तारीफ की.
'छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली युवाओं की फौज'
कार्यक्रम के दौरान राम माधव ने छत्तीसगढ़ के युवाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभावान युवाओं की पूरी फौज है. ये युवाओं का राज्य है. यहां के युवा हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता दर्ज करा रहे हैं.
'यहां का युवा समझदार और सक्षम'
राम माधव ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ का नाम आते ही लोगों को नक्सली ही याद आता था, लेकिन यहां बहुत ही समझदार और सक्षम युवा वर्ग है. ये लोग देश के निर्माण में भविष्य में अच्छा रोल अदा करें. इसी उदेश्य को लेकर ही छत्तीसगड़ यंग थिंकर्स फोरम की स्थापना हुई है.
पढ़ें: कांग्रेस की नीतियों से बढ़ी नक्सली घटनाएं- राम माधव
नक्सलवाद पर बोले राम माधव
छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि यहां की सरकार नक्सल समस्या पर काम तो कर रही है, लेकिन इसमें सरकार और समाज दोनों को ही मिलकर काम करना होगा. समाज का हर वर्ग अगर इसमें अपना योगदान दे तो छत्तीसगढ़ भी जल्द ही इस नक्सल समस्या से मुक्त होगा. राम माधव ने इस दौरान समसामयिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा की.