ETV Bharat / state

कांग्रेस की नीतियों से बढ़ी नक्सली घटनाएं- राम माधव

बीजेपी के पूर्व महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान नक्सल समस्या को लेकर बयान दिया. उन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों को नक्सली हमले के बढ़ने का कारण बताया है.

Former BJP general secretary Ram Madhav gave a statement regarding the Naxal problem
कांग्रेस की नीतियों से बढ़ी नक्सली घटनाएं- राम माधव
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:31 PM IST

रायपुर: बीजेपी के पूर्व महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव छत्तीसगढ़ दौरे पर रहें. इस दौरान वे एक निजी आयोजन में भी शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य में लंबे समय से चल रहे हैं नक्सल समस्या को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों को नक्सली हमले के बढ़ने का कारण बताया.

राम माधव का कांग्रेस पर हमला

सरकार को पुराने अनुभवों से सीखने की जरूरत

उन्होंने कहा कि पुराने अनुभवों से भी सरकार को सीखना चाहिए कि किस तरह की नीति अपनाने से नक्सली समस्या दूर हो सकती है. साथ ही कहा कि सबसे पहले इस समस्या को समझने का प्रयास करना जरूरी है. राम माधव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ही पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी राज्य को नक्सल समस्या से मुक्ति मिली है. उनके अनुभवों से भी यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि नक्सली समस्या को किस तरह से कम या खत्म किया जा सकता है.

नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार पिछले अनुभव के अनुसार चलेगी को बेहतर होगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सालों से नक्सल समस्या बनी हुई है. यहां कई बड़े नक्सली वारदात हो चुके हैं, जिनमें न केवल पुलिस जवानों, बल्कि सिविलियंस और राजनेताओं की भी मौत हो चुकी है. राम माधव ने कहा कि इन तमाम घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है.

रायपुर: बीजेपी के पूर्व महासचिव और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव छत्तीसगढ़ दौरे पर रहें. इस दौरान वे एक निजी आयोजन में भी शामिल हुए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य में लंबे समय से चल रहे हैं नक्सल समस्या को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों को नक्सली हमले के बढ़ने का कारण बताया.

राम माधव का कांग्रेस पर हमला

सरकार को पुराने अनुभवों से सीखने की जरूरत

उन्होंने कहा कि पुराने अनुभवों से भी सरकार को सीखना चाहिए कि किस तरह की नीति अपनाने से नक्सली समस्या दूर हो सकती है. साथ ही कहा कि सबसे पहले इस समस्या को समझने का प्रयास करना जरूरी है. राम माधव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ही पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुए भी राज्य को नक्सल समस्या से मुक्ति मिली है. उनके अनुभवों से भी यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि नक्सली समस्या को किस तरह से कम या खत्म किया जा सकता है.

नक्सलियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार पिछले अनुभव के अनुसार चलेगी को बेहतर होगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सालों से नक्सल समस्या बनी हुई है. यहां कई बड़े नक्सली वारदात हो चुके हैं, जिनमें न केवल पुलिस जवानों, बल्कि सिविलियंस और राजनेताओं की भी मौत हो चुकी है. राम माधव ने कहा कि इन तमाम घटनाओं से सबक लेने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.