आगर मालवा: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम आगर मालवा जिले के नलखेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में उन्होंने सपत्नीक दर्शन कर विशेष हवन अनुष्ठान किया. इस दौरान सांसद नेताम ने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.
जिले के नलखेड़ा का बगलामुखी मंदिर सिद्धियां प्राप्ति के लिए और तंत्र साधना के लिए काफी प्रसिद्ध है, इसलिए यहां दूर दूर से नेता, अभिनेता पहुंचते रहते हैं. इसी प्रसिद्धि के चलते छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सांसद भी अपनी मनोकामना लेकर शनिवार को मंदिर में पहुंचे थे. उन्होंने देश की उन्नति और भारत के विश्व गुरु बनने की प्रार्थना की.
छत्तीसगढ़ में हो रहे निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ लोगों के आक्रोश के कारण भाजपा के पक्ष में उत्साहजनक परिणाम आने का दावा किया. नागरिकता संसोधन कानून रामविचार नेताम ने कहा कि ये निर्णय देशहित में है. विरोधी दल के नेता राजनीतिक रंग देकर हवा दे रहे है.