रायपुर: रमन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मूणत ने ETV भारत से खास बात में भूपेश सरकार की व्यवस्थाओं और दुकान संचालन के समय में बदलाव को लेकर भी सवाल उठये हैं.
राजेश मूणत ने कहा कि लॉकडाउन के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह फेल रही है. प्रदेश के क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में अव्यवस्था का आलम है. क्वॉरेंनटाइन सेंटर्स में रह रहे मरीजों के लिए खाने-पीने की उचित व्यवस्था तक नहीं है. प्रवासियों के सोने तक के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अब सरकार इन सेंटर्स को पंचायत सचिवों के भरोसे छोड़ दिया है. जहां से अब लोगों की मौत की खबरें आ रही है, लेकिन सरकार गहरी नींद में सो रही है.
समय बढ़ाने को लेकर सरकार पर निशाना
राजेश मूणत ने कहा कि भूपेश सरकार केवल शराब बेचने के लिए लॉकडाउन को शाम 7 बजे से बढ़ाकर रात 9 बजे तक कर रही है. जिससे की रात में शराब ज्यादा बिक सके.
मोदी सरकार@2.0: घर-घर जाकर बीजेपी कार्यकर्ता गिना रहे सरकार की उपलब्धियां
सरकार का विजन क्लीयर नहीं: मूणत
मूणत ने आगे कहा, 'राज्य सरकार केवल और केवल विवादों में ही घिरी हुई है. पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों पर पूरी तरह ब्रेक लगा है. सरकार की सोच और दूरदृष्टि शून्य है. विकास को लेकर सरकार का विजन क्लीयर नहीं है.' मूणत ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और गोठानों में जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होने की बात कही है.