ETV Bharat / state

रायपुर में टोटल लॉकडाउन की घोषणा के साथ मार्केट में बढ़े फल के दाम - look at the price of fruits

लॉकडाउन का ऐलान होते हैं सब्जी मार्केट के साथ में फल मार्केट में भी फलों के दाम में 30 से 40% की बढ़ोतरी हुई है. फल के चिल्लर दुकानदारों का कहना है कि थोक व्यापारियों की ओर से फलों के दाम में वृद्धि की गई है. जिसके कारण फल के चिल्लर दाम में बढ़ोतरी हुई है.

raising-fruit-prices-in-market
मार्केट में बढ़े फल के दाम
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 2:09 AM IST

रायपुर: रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. लॉकडाउन का ऐलान होते ही फल मार्केट में फलों के दाम में भी 30 से 40% बढ़ गए हैं. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नवरात्रि का पर्व अभी मनाया जाएगा. ऐसे में उपवास रहने वाले भक्तों को फलों की आपूर्ति कहां से होगी, इस पर भी संशय बना हुआ है.

मार्केट में बढ़े फल के दाम

SPECIAL: कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा

नवरात्रि में बंद रहेगा मार्केट

नवरात्रि पर्व को हिंदू धर्म में प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इस बार टोटल लॉकडाउन की वजह से फल मार्केट बंद रहेगा. ऐसे में नवरात्रि पर्व में भक्त या फिर श्रद्धालु उपवास के दौरान फलों का सेवन करने से वंचित भी हो सकते हैं. ETV भारत ने इसे लेकर लोगोंसे बात की है. साथ ही फल दुकान संचालकों से भी बात की है. लोगों का कहना है कि फल मार्केट बंद होने से घर में खिचड़ी सूजी या फिर साबूतदाना का फलाहार बनाकर अपना उपवास पूरा करेंगे. भगवान के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वाले कहते हैं कि कई फल ऐसे हैं जिसे अधिक समय तक नहीं रखा जा सकता है.

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

बाजार में महंगे हुए फल और सब्जी

लॉकडाउन का ऐलान होते हैं सब्जी मार्केट के साथ में फल मार्केट में भी फलों के दाम में 30 से 40% की बढ़ोतरी हुई है. फल के चिल्लर दुकानदारों का कहना है कि थोक व्यापारियों की ओर से फलों के दाम में 100 से लेकर रुपए 300 तक की वृद्धि की गई है. जिसके कारण फल के चिल्लर दाम में 30 से लेकर 50 तक की बढ़ोतरी हुई है.

दुर्ग में लॉकडाउन के तीसरे दिन लापरवाह नजर आए लोग और प्रशासन दिखा सुस्त

फलों के दाम पर एक नजर

  • 20 किलोग्राम का एक पेटी संतरा कल तक 1600 रुपए में था जो आज बढ़कर 2000 रुपए हो गया है.
  • 9 किलोग्राम एक पेटी अनार का दाम कल तक 900 रुपए था जो आज बढ़कर 1150 रुपए हो गया है.
  • थोक में 10 दर्जन केला कल तक 300 रुपए था जो आज बढ़कर 420 रुपए पर पहुंच गया है.
  • 20 किलोग्राम का एक पेटी सेव कल तक 3800 रुपए था जो आज बढ़कर 4400 रुपए पेटी हो गया है.
  • चीकू 8 किलोग्राम का एक कार्टून कल तक 300 रुपए था जो आज बढ़कर 350 रुपए पर पहुंच गया है.
  • अंगूर 8 किलोग्राम का एक पेटी कल तक 650 रुपए था जो आज की तारीख में 800 रुपए हो गया है.

रायपुर: रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक पूरे जिले को लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. लॉकडाउन का ऐलान होते ही फल मार्केट में फलों के दाम में भी 30 से 40% बढ़ गए हैं. 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक नवरात्रि का पर्व अभी मनाया जाएगा. ऐसे में उपवास रहने वाले भक्तों को फलों की आपूर्ति कहां से होगी, इस पर भी संशय बना हुआ है.

मार्केट में बढ़े फल के दाम

SPECIAL: कोरोना टेस्ट में टारगेट से भी आगे बिलासपुर वैक्सीनेशन में पिछड़ा

नवरात्रि में बंद रहेगा मार्केट

नवरात्रि पर्व को हिंदू धर्म में प्रमुख त्योहार के रूप में मनाया जाता है. लेकिन इस बार टोटल लॉकडाउन की वजह से फल मार्केट बंद रहेगा. ऐसे में नवरात्रि पर्व में भक्त या फिर श्रद्धालु उपवास के दौरान फलों का सेवन करने से वंचित भी हो सकते हैं. ETV भारत ने इसे लेकर लोगोंसे बात की है. साथ ही फल दुकान संचालकों से भी बात की है. लोगों का कहना है कि फल मार्केट बंद होने से घर में खिचड़ी सूजी या फिर साबूतदाना का फलाहार बनाकर अपना उपवास पूरा करेंगे. भगवान के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने वाले कहते हैं कि कई फल ऐसे हैं जिसे अधिक समय तक नहीं रखा जा सकता है.

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

बाजार में महंगे हुए फल और सब्जी

लॉकडाउन का ऐलान होते हैं सब्जी मार्केट के साथ में फल मार्केट में भी फलों के दाम में 30 से 40% की बढ़ोतरी हुई है. फल के चिल्लर दुकानदारों का कहना है कि थोक व्यापारियों की ओर से फलों के दाम में 100 से लेकर रुपए 300 तक की वृद्धि की गई है. जिसके कारण फल के चिल्लर दाम में 30 से लेकर 50 तक की बढ़ोतरी हुई है.

दुर्ग में लॉकडाउन के तीसरे दिन लापरवाह नजर आए लोग और प्रशासन दिखा सुस्त

फलों के दाम पर एक नजर

  • 20 किलोग्राम का एक पेटी संतरा कल तक 1600 रुपए में था जो आज बढ़कर 2000 रुपए हो गया है.
  • 9 किलोग्राम एक पेटी अनार का दाम कल तक 900 रुपए था जो आज बढ़कर 1150 रुपए हो गया है.
  • थोक में 10 दर्जन केला कल तक 300 रुपए था जो आज बढ़कर 420 रुपए पर पहुंच गया है.
  • 20 किलोग्राम का एक पेटी सेव कल तक 3800 रुपए था जो आज बढ़कर 4400 रुपए पेटी हो गया है.
  • चीकू 8 किलोग्राम का एक कार्टून कल तक 300 रुपए था जो आज बढ़कर 350 रुपए पर पहुंच गया है.
  • अंगूर 8 किलोग्राम का एक पेटी कल तक 650 रुपए था जो आज की तारीख में 800 रुपए हो गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.