ETV Bharat / state

नौकर से प्यार: छत्तीसगढ़ से स्टील कारोबारी प्रेमी को लेने रायसेन पहुंची प्रेमिका, पहले लिव-इन में थे दोनों, अब छोड़कर भागा प्रेमी - Raisen News

छत्तीसगढ़ की स्टील कारोबारी महिला को अपने नौकर से प्यार हुआ. चार साल साथ रहने के बाद महिला को प्रेमी छोड़कर फरार हो गया. युवक रायसेन का रहने वाला है जिसकी तलाश में महिला रायसेन आई और मामले की शिकायत एसपी से की है. जिसके बाद एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

raisens-youth-cheated-on-steel-business-woman-of-chhattisgarh-in-love
मालकिन को नौकर से हुआ प्यार
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 3:30 PM IST

रायसेन/मध्य प्रदेश : प्यार, लिव-इन रिलेशनशिप और फिर धोखा. मालकिन और नौकर के बीच प्यार की यह कहानी छत्तीसगढ़ की एक कारोबारी महिला की है. जो इन दिनों रायसेन में न्याय के लिए भटक रही है. महिला को पहले अपने नौकर से प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों चार साल तक साथ रहे. लेकिन एक दिन महिला का प्रेमी फरार हो गया. जिस ढूंढते हुए महिला रायसेन आ पहुंची है.

मामले में जांच के निर्देश

मालकिन और नौकर के बीच प्यार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहने वाली महिला ने रायसेन की एसपी मोनिका शुक्ला से शिकायत की है. महिला का आरोप है कि विजय गलगट नाम का एक युवक जो रायसेन जिले के किशनपुर का रहने वाला है. वह चार साल पहले उसके पास काम की तलाश में अंबिकापुर आया था. महिला को युवक का काम पसंद आया और उसने उसे अपने स्टील कंपनी में काम पर रख लिया. साथ में काम करते करते दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों लिव-इन में रहने लगे. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर विजय उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस दौरान युवक ने महिला से करीब सात लाख रुपए भी लिए.

प्यार में धोखा मिलने के बाद न्याय के लिए भटकर रही महिला

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले विजय गलगट अपने घर जाने की बात कहकर रायसेन के किशनपुर लौट आया. इस दौरान वह वापस अंबिकापुर आने की बात कर रहा था. लेकिन लौटकर नहीं गया. एक दो महीने बीत जाने के बाद जब युवक अंबिकापुर नहीं आया तो महिला उसे ढूंढते हुए रायसेन आ गई. कुछ दिन तक महिला युवक के घर रही, लेकिन महिला का आरोप है कि उसके बाद युवक और उसके घरवाले उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

मामले में जांच के निर्देश

वहीं मामले में एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है महिला ने शिकायत में युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला के आवेदन पर देवनगर थाने में मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करने के भी निर्देश दिए है.

रायसेन/मध्य प्रदेश : प्यार, लिव-इन रिलेशनशिप और फिर धोखा. मालकिन और नौकर के बीच प्यार की यह कहानी छत्तीसगढ़ की एक कारोबारी महिला की है. जो इन दिनों रायसेन में न्याय के लिए भटक रही है. महिला को पहले अपने नौकर से प्यार हुआ, जिसके बाद दोनों चार साल तक साथ रहे. लेकिन एक दिन महिला का प्रेमी फरार हो गया. जिस ढूंढते हुए महिला रायसेन आ पहुंची है.

मामले में जांच के निर्देश

मालकिन और नौकर के बीच प्यार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में रहने वाली महिला ने रायसेन की एसपी मोनिका शुक्ला से शिकायत की है. महिला का आरोप है कि विजय गलगट नाम का एक युवक जो रायसेन जिले के किशनपुर का रहने वाला है. वह चार साल पहले उसके पास काम की तलाश में अंबिकापुर आया था. महिला को युवक का काम पसंद आया और उसने उसे अपने स्टील कंपनी में काम पर रख लिया. साथ में काम करते करते दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों लिव-इन में रहने लगे. महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर विजय उसके साथ संबंध बनाता रहा. इस दौरान युवक ने महिला से करीब सात लाख रुपए भी लिए.

प्यार में धोखा मिलने के बाद न्याय के लिए भटकर रही महिला

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले विजय गलगट अपने घर जाने की बात कहकर रायसेन के किशनपुर लौट आया. इस दौरान वह वापस अंबिकापुर आने की बात कर रहा था. लेकिन लौटकर नहीं गया. एक दो महीने बीत जाने के बाद जब युवक अंबिकापुर नहीं आया तो महिला उसे ढूंढते हुए रायसेन आ गई. कुछ दिन तक महिला युवक के घर रही, लेकिन महिला का आरोप है कि उसके बाद युवक और उसके घरवाले उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.

मामले में जांच के निर्देश

वहीं मामले में एसपी मोनिका शुक्ला का कहना है महिला ने शिकायत में युवक पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला के आवेदन पर देवनगर थाने में मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए है. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच करने के भी निर्देश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.