ETV Bharat / state

WORLD CUP 2019: इस थीम सॉन्ग को सुन दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा

"लहराए तिरंगा तू जहां में लहराए" इस गाने के साथ ही ये युवा वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं.

इस थीम सॉन्ग को सुन दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:43 AM IST

रायपुर: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. इस वर्ल्ड कप को लेकर यूं तो पूरे विश्व में दीवानगी है. लेकिन छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवाओं ने वर्ल्ड कप को लेकर एक थीम सांग बनाया है.

इस थीम सॉन्ग को सुन दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा

थीम सांग को किया लॉन्च
एक सप्ताह पहले दिल्ली में इस थीम सांग को लॉन्च किया गया था. रायपुर के तेलीबांधा तालाब चौपाटी के पास युवाओं ने अपने ग्रुप के साथ इस गाने को परफॉर्म किया. इस दौरान इन युवाओं ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ल्ड कप में भी इस गीत को लॉन्च करने का सोचा था. लेकिन तब ये सांग पूरा नहीं हो पाया था.

तीन गाने बनाए हैं
इस बार उन्होंने वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर एक नहीं बल्कि 3 गाने बनाए हैं. बाकी गानों को इंडिया के मैच के दौरान वे परफॉर्म करेंगे. सुखवा ग्रुप के देवेंद्र जांगड़े अपनी टीम के साथ इस गाने को परफॉर्म करेंगे. इस टीम में स्कूल स्टूडेंट के साथ प्राइवेट जॉब कर रहे युवा भी शामिल हैं.

जीत की दुआ
"लहराए तिरंगा तू जहां में लहराए" इस गाने के साथ ही ये युवा वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं. साथ ही वे और भी लोगों को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए जीत की दुआ करने की अपील कर रहे हैं.

रायपुर: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. इस वर्ल्ड कप को लेकर यूं तो पूरे विश्व में दीवानगी है. लेकिन छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवाओं ने वर्ल्ड कप को लेकर एक थीम सांग बनाया है.

इस थीम सॉन्ग को सुन दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा

थीम सांग को किया लॉन्च
एक सप्ताह पहले दिल्ली में इस थीम सांग को लॉन्च किया गया था. रायपुर के तेलीबांधा तालाब चौपाटी के पास युवाओं ने अपने ग्रुप के साथ इस गाने को परफॉर्म किया. इस दौरान इन युवाओं ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ल्ड कप में भी इस गीत को लॉन्च करने का सोचा था. लेकिन तब ये सांग पूरा नहीं हो पाया था.

तीन गाने बनाए हैं
इस बार उन्होंने वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर एक नहीं बल्कि 3 गाने बनाए हैं. बाकी गानों को इंडिया के मैच के दौरान वे परफॉर्म करेंगे. सुखवा ग्रुप के देवेंद्र जांगड़े अपनी टीम के साथ इस गाने को परफॉर्म करेंगे. इस टीम में स्कूल स्टूडेंट के साथ प्राइवेट जॉब कर रहे युवा भी शामिल हैं.

जीत की दुआ
"लहराए तिरंगा तू जहां में लहराए" इस गाने के साथ ही ये युवा वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं. साथ ही वे और भी लोगों को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए जीत की दुआ करने की अपील कर रहे हैं.

Intro:CG_RPR_3005_RITESH_WORLD CUP THIM SONG_SHBT

रायपुर क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप आज से शुरू हो रहा है इस वर्ल्ड कप को लेकर यूं तो पूरे विश्व में दीवानगी है लेकिन छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है छत्तीसगढ़ के युवाओं ने वर्ल्ड कप को लेकर एक थीम सांग बनाया है इंडिया टीम की विनिंग के लिए युवाओं ने इस गाना को आज ही परफार्म किया है

एक सप्ताह पहले दिल्ली में इस सांग थीम को लांच किया गया था रायपुर के तेलीबांधा तालाब चौपाटी के पास युवाओं ने अपने ग्रुप के साथ इस गाने का परफॉर्म किया है साथ ही युवाओं ने बताया कि वर्ल्ड कप में भी सोचे थे लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया था लेकिन इस बार वे वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर एक नहीं बल्कि 3 गाने बनाए हैं बाकी गानों को इंडिया के मैच के दौरान वे परफॉर्म करेंगे सुखवा ग्रुप के देवेंद्र जांगड़े अपनी टीम के साथ इस गाने का परफॉर्म करते रहे इस टीम में स्कूल स्टूडेंट के साथ प्राइवेट जॉब कर रहे युवा भी शामिल है लहराए तिरंगा तू जहां में लहराए इस गाने के साथ वर्ल्ड कप में इंडिया के जितने की दुआ करते दिख रहे हैं साथ ही वे और भी लोगों को इंडिया क्रिकेट टीम जीत की दुआ करने की भी अपील कर रहे हैं

बाइट देवेंद्र जांगड़े वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग एक्टर डायरेक्टर और राइटर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर





Body:CG_RPR_3005_RITESH_WORLD CUP THIM SONG_SHBT


Conclusion:CG_RPR_3005_RITESH_WORLD CUP THIM SONG_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.