रायपुर: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. इस वर्ल्ड कप को लेकर यूं तो पूरे विश्व में दीवानगी है. लेकिन छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवाओं ने वर्ल्ड कप को लेकर एक थीम सांग बनाया है.
थीम सांग को किया लॉन्च
एक सप्ताह पहले दिल्ली में इस थीम सांग को लॉन्च किया गया था. रायपुर के तेलीबांधा तालाब चौपाटी के पास युवाओं ने अपने ग्रुप के साथ इस गाने को परफॉर्म किया. इस दौरान इन युवाओं ने बताया कि उन्होंने बीते वर्ल्ड कप में भी इस गीत को लॉन्च करने का सोचा था. लेकिन तब ये सांग पूरा नहीं हो पाया था.
तीन गाने बनाए हैं
इस बार उन्होंने वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर एक नहीं बल्कि 3 गाने बनाए हैं. बाकी गानों को इंडिया के मैच के दौरान वे परफॉर्म करेंगे. सुखवा ग्रुप के देवेंद्र जांगड़े अपनी टीम के साथ इस गाने को परफॉर्म करेंगे. इस टीम में स्कूल स्टूडेंट के साथ प्राइवेट जॉब कर रहे युवा भी शामिल हैं.
जीत की दुआ
"लहराए तिरंगा तू जहां में लहराए" इस गाने के साथ ही ये युवा वर्ल्ड कप में भारत की जीत की दुआ मांग रहे हैं. साथ ही वे और भी लोगों को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए जीत की दुआ करने की अपील कर रहे हैं.