रायपुर: रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मंगलावार को राज्य निर्वाचन कार्यालय में निर्वाचन आयुक्त रामसिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है. इसके जरिए उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख को एक सप्ताह के लिए बढ़ाने की मांग की है. इसके साथ ही एपीएल राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को भी एक सप्ताह तक बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख 16 सितंबर थी, जिसमें प्रदेश के कई मतदाताओं के नाम नहीं जुड़ पाए हैं. ऐसे में कई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो जाएंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए सूची में नाम जुड़वाने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की गई है.
समय बढ़ाने की की मांग
वहीं दूसरी तरफ, सामान्य वर्ग एपीएल राशन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया और फार्म जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर रखी गई है. इसमें कई एपीएल परिवार अब तक राशन कार्ड के लिए फार्म भी जमा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कई परिवार राशन से वंचित हो जाएंगे. इसके लिए उन्होंने एपीएल सामान्य वर्ग के राशन कार्ड बनाए जाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाने की मांग की है. इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.