रायपुर: जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत में बारिश का कहर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. गुरुवार को राजधानी रायपुर में सुबह से तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी अभी से महसूस होने लगी है. आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. आकाशिय बिजली को लेकर भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी के अनुसार, निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश उड़ीसा के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जो धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश दक्षिण तटीय उड़ीसा के पास पहुंचने की संभावना है. मानसून द्रोणिका जैसलमेर कोटा रायसेन मंडला दुर्ग निम्न दाब के क्षेत्र से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग के रायपुर केंद्र ने प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्हैट जारी किया है. 27 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से 28 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों के लिए प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सक्ति में 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया था.