रायपुर: राजधानी रायपुर में यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस ने कई कदम उठाए बावजूद इसके यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा था. इसकी वजह से पुलिस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए गाड़ी चेकिंग के नाम पर विशेष अभियान चलाया. यह अभियान 10 फरवरी से शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा.
10 और 11 फरवरी को यातायात पुलिस ने 5200 दोपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए 18 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया. इस विशेष चेकिंग अभियान में हेलमेट न होना, रॉन्ग साइड में चलाना, दुपहिया गाड़ियों में तीन सवारी, नशे में वाहन चलाना और चार पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट और कलर फिल्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
![raipur smart traffic news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6056404_thum-2.jpg)
स्मार्ट ट्रैफिक लागू करने चलाया जा रहा अभियान
पिछले 2 दिनों से राजधानी रायपुर के 10 चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के सैकड़ों जवान सुबह से लेकर शाम तक दुपहिया और चार पहिया वाहनों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं. यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्ती बरती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि, 'स्मार्ट शहर की तर्ज पर राजधानी रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था भी स्मार्ट होनी चाहिए. इसलिए इस तरह वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान को शुरू किया गया है जिससे शहर में स्मार्ट ट्रैफिक लागू हो सके. इस विशेष अभियान में शहर के लोग भी पुलिस को सहयोग कर रहे हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सीख भी ले रहे हैं.
![raipur traffic special campaign for smart traffic system in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6056404_thum-1.jpg)
वहीं यातायात पुलिस ने 10 फरवरी को 3200 दुपहिया और चार पहिया वाहनों से 10 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया. इसके साथ ही 11 फरवरी को 2000 दोपहिया और चार पहिया वाहनों से 8 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया गया है.