रायपुर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "रायपुर शहर में आईटीएमएस सिस्टम मार्च 2019 से चालू है, जिसके माध्यम से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई चालान उनके घर के पते पर भेजा जा रहा है. (Raipur traffic police equipped with challan device) ई चालान डिवाइस से साल 2021 से कैशलेस चालानी कार्रवाई की जा रही है. कैशलेस सुविधा को अपडेट करते हुए भारतीय स्टेट बैंक से मिली 50 नई हाईटेक ई चालान डिवाइस मशीन से चालानी कार्रवाई शुरू की गई है." Raipur latest news
कई सुविधाओं से लैस है नई डिवाइस: इस डिवाइस में कई सुविधाएं उपलब्ध है. इसमें एक यूनिक कोड दिया गया है. यह व्यक्तिगत लॉग इन आईडी और पासवर्ड से खुलेगा. जिस अधिकारी के नाम से मशीन रहेगी, वही अधिकारी इसका उपयोग कर पाएगा. दूसरे अधिकारी अपने आईडी और पासवर्ड से उस मशीन का उपयोग नहीं कर पाएंगे. (challan device machine) इस डिवाइस मशीन से मौके पर ही नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक की फोटो खींचने की भी सुविधा है. यह फोटो सर्वर पर स्टोर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: राक्षस विवाद पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार, अनिल विज और बीजेपी पर बोला हमला
ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम से होगा ई चालान: इस डिवाइस में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और QR code की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे यूपीआई के माध्यम से वाहन चालक पेमेंट कर सकता है. (Challan action will be on the spot in Raipur) ई चालान तैयार होते ही वाहन चालक के मोबाइल पर तुरंत पेमेंट के लिए लिंक चला जाएगा, जिससे वह अपने फोन से ही मौके पर पैसा जमा कर सकता है. अभी तक ई चालान आईटीएमएस सिस्टम के जरिए होता था, लेकिन नए डिवाइस मशीन से मौके पर ही e-challan बनाया जा सकेगा.
नो पार्किंग में खड़ी गाडि़यों का भी डिवाइस से होगा चालान: पहले नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर लॉक लगाकर या क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाती थी. अब नो पार्किंग पर खड़ी वाहनों पर डिवाइस से चालान तैयार कर प्रिंट निकाल कर चस्पा किया जाएगा. चस्पा चालान तैयार करने पर वाहन मालिक के मोबाइल में लिंक चला जाएगा. चस्पा प्रिंट में भी लिंक रहेगा, जिससे ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं. यदि वाहन चालक यूपीआई का उपयोग नहीं करता है, तो चस्पा किए गए प्रिंट में अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर रहेगा. जिससे संपर्क कर यातायात कार्यालय में जाकर पेमेंट कर सकते हैं.
डिवाइस मशीन में वर्चुअल कोर्ट भेजने की भी सुविधा: इस नए डिवाइस मशीन में वर्चुअल कोर्ट भेजने की भी सुविधा दी गई है. यदि नियम का उल्लंघन करने वाला वाहन चालक मौके पर पेमेंट करने में असमर्थ है तो उनका प्रकरण मौके पर ही वर्चुअल कोर्ट भेज दिया जाएगा. कोर्ट से पेमेंट के लिए नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा. जिससे घर बैठे पेमेंट करने की सुविधा होगी. कोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.